चाणक्य शास्त्र में कई तरह की बातें सिखाई और सजाई जाती है ताकि लोगों ने जिंदगी में आगे बढ़ सके और उनके जिंदगी में किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना आये. चाणक्य शास्त्र में चरित्रहीन औरतों के बारे में बताया गया है और कहा गया है कि यहां से औरतों से दूर रहना चाहिए वरना जिंदगी नरक हो सकती है.
इस तरह करें चरित्रहीन औरतों के अंगों की पहचान, चाणक्य शास्त्र में ऐसी औरतों से दूर रहने की दी गई है सलाह,वरना बर्बाद हो जाएगा सबकुछ
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
वैसे तो स्त्री को हम शुभ या अशुभ किसी भी वर्ग में विभाजित नहीं करते हैं ना ही हमारा लक्ष्य है कि हम स्त्री को कोई भी दुख दे लेकिन चाणक्य शास्त्र के अनुसार कुछ बातें हैं जिसे हम आज बताने वाले हैं. चाणक्य शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिसके अनुसार आप आसानी से चरित्रहीन औरतों की पहचान कर पाएंगे.
इस तरह करें चरित्रहीन औरतों के अंगों की पहचान, चाणक्य शास्त्र में ऐसी औरतों से दूर रहने की दी गई है सलाह,वरना बर्बाद हो जाएगा सबकुछ
शास्त्र के अनुसार जिन औरतों की गर्दन छोटी होती है वह कभी भी अपने जिंदगी से जुड़े फैसले स्वंय नहीं ले पाती है. और छोटी-छोटी बातों के लिए दूसरों पर निर्भर रहती है. ऐसी औरतों से शादी करके जिंदगी खराब हो जाती है.
चाणक्य शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई है जो ना कि पहले के समय में बल्कि आज के समय में भी देखने को मिल ही जाती है. इन बातों को जानकर आप चरित्रहीन औरतों के चुंगल में फंसने से बच सकते हैं. वैसे ही स्त्री के भीतर कोमलता सौम्यता और ममता कूट-कूट कर भरी रहती है लेकिन यह सभी भावनाएं हर महिला के अंदर समान रूप से नहीं देखने को मिलती है.
कहते हैं ना सभी उंगलियां बराबर नहीं होती है. समाज में स्त्रियों को घर की इज्जत मानी जाती है और बहुत हद तक एक जी को जिम्मेदारी सौंप जाती है कि वह अपने परिवार के कुल पर दाग़ ना लगए.
लेकिन कुछ ऐसी औरतें होती है जो छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलती है और कई बार वह अपने पति को झूठी बातों में फंसा लेती है. लॉग इन बातों को प्रेम समझते हैं लेकिन या प्रेम नहीं होता है बल्कि ऐसे औरतों के साथ रहने से जिंदगी नष्ट हो जाती है. अगर किसी महिला के पेट मटके के आकार की है तो उसके साथ रहने से दरिद्रता आती है. महिलाओं की गर्दन काफी ज्यादा लंबे होते हैं वह महिलाएं परिवार में दरिद्रता लाती है और कुल का नाश कर देती है.