सृष्टि जयंत देशमुख:सृष्टि जयंत देशमुख भले ही 1 आईएएस ऑफिसर है लेकिन उनका नाम एक किस सेलिब्रिटी के जैसा लिया जाता है. लोग इस आईएएस ऑफिसर को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और इनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी देखने को मिलती है.
सृष्टि जयंत देशमुख यूपीएससी टॉपर रही हैं और उन्होंने अपने पढ़ाई से जुड़े कई तरह की बातें अक्सर स्टूडेंट से शेयर किया है जिसे फॉलो करके चाहिए स्टूडेंट्स आज सृष्टि जयंत देशमुख जैसा अफसर बनना चाहते हैं.
इस तरह दोस्ती से शुरू हुई कहानी प्यार में बदली, जाने सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी
आपको बता दें की सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन ने एक दूसरे से लव मैरिज की है और दोनों की प्रेम कहानी लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है.
यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर करता रहता है. दोनों आईएएस बैच 2019 के हैं. आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गोवड़ा के सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस हैं. 2018 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल करने वाले देशमुख ने अप्रैल 2022 में उसी बैच के अपने साथी आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की.
Also Read:MP News:महाकाल के दरबार में नए साल पर श्रद्धालुओं ने तोड़े रिकॉर्ड, लाखों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
इस तरह दोस्ती से शुरू हुई कहानी प्यार में बदली, जाने सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी
आपको बता दें कि सृष्टि जयंत देशमुख इंजीनियरिंग की लेकिन बहुत साधारण इंजीनियर के जैसे नौकरी करके अपने जिंदगी नहीं बिताना चाहती थी इसलिए उन्होंने आईएएस ऑफिसर बनने की सोची. उसके बाद कड़ी मेहनत के बदौलत उन्होंने अपने सपने को पूरा किया.
इस तरह दोस्ती से शुरू हुई कहानी प्यार में बदली, जाने सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी
LBSNAA की दोस्ती प्यार में बदली
दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग दी जाती है. इस दौरान कई अफसरों में दोस्ती होती है, जो बाद में प्यार में बदल जाती है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि 2019 के बैच के आईएएस अधिकारी देशमुख व गौड़ा की लव स्टोरी की शुरुआत भी LBSNAA से हुई है.