This Holi अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे मस्त मस्त होली की शुभकामनाये,देखे शेरो शायरी एक क्लिक पर अपने करीबियों को होली की बधाईया दे नए और यूनिक Message और शायरी सेंड कर!
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में
This Holi अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे मस्त मस्त होली की शुभकामनाये,देखे शेरो शायरी एक क्लिक पर
Read Also: बहुत कम खर्च में शुरू करें मोतियों की खेती,बहुत ही जल्द अमीर बन जाएंगे आप,जाने तरीका
गले मुझ को लगा लो ऐ मिरे दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में
तेरे गालों पे जब गुलाल लगा
ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा
सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया
हम से नज़र मिलाइए होली का रोज़ है
तीर-ए-नज़र चलाइए होली का रोज़ है
पूरा करेंगे होली में क्या वादा-ए-विसाल
जिन को अभी बसंत की ऐ दिल ख़बर नहीं
कहीं अबीर की ख़ुश्बू कहीं गुलाल का रंग
कहीं पे शर्म से सिमटे हुए जमाल का रंग
चले भी आओ भुला कर सभी गिले-शिकवे
बरसना चाहिए होली के दिन विसाल का रंग
जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की
कहीं पड़े न मोहब्बत की मार होली में
अदा से प्रेम करो दिल से प्यार होली में
रात-भर लोग जलाते रहे होली के अलाव
सुब्ह को मिल के चले रंग उड़ाने के लिए
फूँक लूँ रंज-ओ-अलम के ख़स-ओ-ख़ाशाक तो फिर
मैं भी निकलूँगा ये त्यौहार मनाने के लि
अगर आज भी बोली-ठोली न होगी
तो होली ठिकाने की होली न होगी
This Holi अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे मस्त मस्त होली की शुभकामनाये,देखे शेरो शायरी एक क्लिक पर
बड़ी गालियाँ देगा फागुन का मौसम
अगर आज ठट्ठा ठिठोली न होगी
है होली का दिन कम से कम दोपहर तक
किसी के ठिकाने की बोली न होगी
फ़स्ल-ए-बहार आई है होली के रूप में
सोलह सिंगार लाई है होली के रूप में