Marcus Stoinis Girlfriend Photos: इंद्र की अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत है इस छुपेरुस्तम क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, IPL में सपोर्ट करते आई नजर। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं. मार्कस स्टोइनिस अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड सारा जारनुक अपनी खूबसूरती के लिए फैंस के बीच छाई हुई हैं.
यह भी पढ़े:- RCB ने एक बार फिर जीता लोगो का दिल, Virat की कप्तानी में इस दो खिलड़ियों के सर चड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप
मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक आईपीएल 2023 में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आई भारत
IPL मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक आईपीएल (IPL) 2023 में उन्हें सपोर्ट करने के लिए भारत आई हुई हैं. सारा जारनुक हद से ज्यादा खूबसूरत हैं. सारा जारनुक हमेशा अपनी खूबसूरती के लिए फैंस के बीच छाई रहती हैं. उन्हें फैंस बार्बी डॉल भी करते हैं. सारा जारनुक ऑस्ट्रेलिया में मॉडल और डिजाइनर हैं.
यह भी पढ़े:- सरकार ने शुरू की Tirth Darshan Yojana, बुजुर्गो को फ्री में मिलेंगी सारी सुविधाएं देखे डीटेल्स
सारा जारनुक को क्रिकेट में है दिलचस्पी
IPL सारा जारनुक (Sarah Czarnuch) पेपर में ब्यूटी कॉलम भी लिखती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जारनुक को क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है और वह बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार की बहुत बड़ी फैन हैं. बिग बैश के जरिए ही मार्कस स्टोइनिस की मुलाकात सारा जारनुक से हुई थी. सारा जारनुक का ड्रेसिंग सेंस काफी जबरदस्त है. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
<p>The post इंद्र की अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत है इस छुपेरुस्तम क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, IPL में सपोर्ट करते आई नजर first appeared on Gramin Media.</p>