हरी खाद : खेती के लिए वरदान है ये खाद इन दिनों खेती से जुड़े बिजनेस भी शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं। आज कल खेती करने के लिए कई तरह के आधुनिक यंत्र तैयार हो गए हैं। इन मशीनों की मदद से खेती करना बेहद आसान हो गया है। अगर आप खेती के जरिए बंपर कमाई करना चाहते तो आप हरी खाद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए देश में कई राज्य सरकारें आर्थिक मदद भी मुहैया करा रही है। दरअसल, ढेंचा को हरी खाद नाम से जाना जाता है। अगर आप अपने खेत में ढेंचा उगाते हैं तो यह किसी खाद से कम नहीं है। हरी खाद के इस्तमाल ये यूरिया की जरूरत खत्म हो जाती है।
प्रदेश में हरी खाद का उत्पादन और इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। हरी खाद मुख्यत: भूमि के भौतिक गुणों को सुधारने, कार्बनिक यानि जीवांश पदार्थ के स्तर को बनाए रखने, जमीन के लाभ दायक जीवाणुओं के अनुकूल दशाएं पैदा करने, पौधों के पोषक तत्वों की भरपाई करने के साथ-साथ मृदा संरक्षण करने में सहायक है। हरी फसल या पौधे के कच्चे हरे भागों को खेत में ही मिल देने की क्रिया को ही हरी खाद लगाना कहा जाता
यह भी पढ़े- अगर आपके पास भी है यह पेड़ तो आप भी बन..
हरी खाद की बिजाई
कृषि विज्ञान केंद्र झज्जर के डाॅ. सत्यजीत यादव ने बताया कि इसके लिए मानसून से पहले की वर्षा से या सिंचाई करके खेत की एक या दो बार हैरो चलाकर सुहागा लगाने के बाद टैंचे का बीज 30 से 35 किलो ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से एक सार लाइन में बिजाई करें या इसका छिड़क कर बोया जा सकता है। जब फसल तैयार हो तो इसको मिट्टी पलटने वाले हल से 15-20 सेंटीमीटर गहरी जुताई करके इसे मिट्टी में दबा दें।
सरकार ने बजट 2023-24 में राज्य में प्राकृतिक खाद को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार ढेंचा की खेती पर 720 रुपये प्रति एकड़ (80% कॉस्ट प्राइस) का खर्च उठाने का ऐलान किया है। इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा
यह भी पढ़े- आधुनिक खेती करके किसान हो सकते मालामाल, जाने इसके बारे
खरपतवार नियंत्रण
ढेंचा की खेती (Dhaincha Farming) करने के बाद इसे हरी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यूरिया की एक तिहाई जरूरत पड़ सकती है। हरी खाद बनाने पर खेतों में खरपतवार की संभावना नहीं रहती है। जिससे निराई-गुड़ाई और खरपतवार नियंत्रण की बड़ी लागत कम हो जाती है। इससे किसानों का खर्च घटेगा और कमाई बढ़ेगी। ढेंचा की खेती से एक एकड़ से करीब 25 टन तक की पैदावार मिल सकती है। ढेंचा के बीज करीब 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बिकते हैं। ऐसे में ढेंचा की फसल से 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं