टाटा के द्वारा भारतीय बाजार में नेक्सॉन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन लॉन्च किया गया है. इसका डार्क एडिशन देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है और देखते ही ग्राहकों को पसंद आ जा रहा है. टाटा के इस डार्क एडिशन SUV सिंगल चार्ज करने पर 453 किलोमीटर का रेंज देती है.
ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ गई टाटा की यह डार्क Electric SUV,इसको देखकर नजर नहीं हटा पाएंगे आप
Also Read:भौकाल मचाने आया 200MP DSLR Camera के साथ 12GB RAM वाला Vivo का 5G फ़ोन
बात अगर इसकी कीमत की करें तो भारतीय बाजारों में इसके लिए आपको 19.54 लाख रूपये शोरुम कीमत देने होंगे.आपको बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन को मिडनाइट ब्लैक कलर और अलाय व्हील्स चारकोल ग्रे कलर की तरह आते हैं. इसके सीटों में ब्लू स्टिचिंग हाईलाइट लगाया गया है.
ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ गई टाटा की यह डार्क Electric SUV,इसको देखकर नजर नहीं हटा पाएंगे आप
फीचर्स –
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि वायरलेस एंड्रॉयड Auto और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला होता है. हमको बता दे कि यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम नई ईवी थीम पर चलेगा.
टाटा के द्वारा इस गेम मैकेनिज्म में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. Tata nexon EV Max dark edition 40.5kWh बैटरी पैक के साथ आएगी जो कि एक बार चार्ज होने के बाद 453 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा कर रही है.
इस गाड़ी को 3.3kW होम एसी वॉलबॉक्स चार्जर,15A प्लग प्वाइंट और डीसी फास्ट चार्जर का यूज करके इसको चार्ज किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसमें सबसे धीमा चार्जर 15A प्लग प्वाइंट मिल रहा है वही सबसे तेज DC चार्जिंग है.