Nissan Magnite Car: Creta से 10 गुना ज्यादा बेहतर है Nissan की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और लुक के साथ मिलेगी प्रीमियम फील, देखे कीमत और फीचर्स, एसयूवी सेगमेंट के बाजार में इन दिनों 5 सीटर निसान मैग्नाइट लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसका कारण फीचर्स और प्रीमियम फील के साथ ही मैग्नाइट की बेहतर परफॉर्मेंस है.
ये भी पढ़े- Maruti ने लांच किया Baleno का Facelift मॉडल, बम्भाट फीचर्स और कतई जहर लुक से Auto Sector में मचाएगी तूफ़ान
Creta से 10 गुना ज्यादा बेहतर है Nissan की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और लुक के साथ मिलेगी प्रीमियम फील, देखे कीमत और फीचर्स
फीचर्स से लैस एक बेहतरीन कार कौन नहीं रखना चाहता है. लेकिन प्रीमियम फीचर्स के साथ आ रही कारों की कीमत के चलते हर कोई इन्हें अपने बजट में नहीं देख पाता है. खासकर जब बात को एसयूवी सेगमेंट की तो ये सभी के बजट में नहीं आ पाती हैं. लेकिन यदि हम आपको कहें कि अब 15-16 लाख वाली कार के फीचर्स आपको कम दाम की कार में मिल सकते हैं तो…. जी ये सही है, अब मार्केट में ऐसी एसयूवी है जो आपके बजट में फिट होगी और साथ ही आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ राइड क्वालिटी का मजा भी देगी.
Nissan Magnite में मिलेगा ज्यादा स्पेस के साथ ज्यादा कंफर्ट
आज यहां निसान इंडिया की ओर से आने वाली मैग्नाइट की बात कर रहे हैं. यह कार दिखने में बहुत जबरदस्त लगती है. एक बार में 5 लोग बैठ सकते हैं. सभी के लिए अच्छा स्पेस मिलता है. साथ ही बूट स्पेस भी काफी बड़ा है, जिसमें ढेर सारा सामान रख सकते हैं. ये एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में आती है. निसान इंडिया ने हाल ही में मैग्नाइट के कुछ सेफ्टी फीचर्स भी अपडेट किए हैं. यह मॉडल अब कई मौजूदा और नई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है.मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 10.94 लाख रुपये के बीच है. दोनों कीमत एक्स शोरूम हैं.
Nissan Magnite 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है
मैग्नाइट को 6 मॉडल XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम में खरीदा जा सकता है. रेड एडिशन को तीन वेरिएंट्स XV MT, XV Turbo MT और XV Turbo CVT में बेचा जाता है.
Creta से 10 गुना ज्यादा बेहतर है Nissan की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और लुक के साथ मिलेगी प्रीमियम फील, देखे कीमत और फीचर्स
Nissan Magnite के कलर ऑप्शन
निशान में 3 डुअल-टोन और 5 सिंगल कलर के ऑप्शन मिलते हैं, इसमें ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फिएरे गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म व्हाइट का ऑप्शन है.
ये भी पढ़े- Royal Enfield ने लांच की सबसे सस्ती Adventure bike, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Premium लुक, देखे इसकी कीमत और फीचर्स
Nissan Magnite के इंजन के बारे में
निशान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
Nissan Magnite के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
एडवांस फीचर्स से लेस है Nissan Magnite
सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले और 7 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. इसके अतिरिक्त 16-इंच डुअल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी है. XV प्रीमियम मॉडल में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर, एंबियंट लाइट और पेडल लैंप्स जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं.
<p>The post Creta से 10 गुना ज्यादा बेहतर है Nissan की ये धांसू SUV, लक्ज़री फीचर्स और लुक के साथ मिलेगी प्रीमियम फील, देखे कीमत और फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>