पंजाब किंग्स को स्पोर्ट करने प्रीती जिंटा ले साथ मैदान में पहुंची ये खूबसूरत हसीना, इनिंग ब्रेक में प्रीति ने फैंस को दी अपनी जर्सी

99473153

IPL News: आईपीएल 2023 में प्रीति जिंटा अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची हैं। उसके साथ टीम की एक खास फैन भी स्टेडियम पहुंचीं। पंजाब ने सीजन का 18वां मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला। जिसमे उन्हें हार का सामना करना पढ़ा यह मुकाबला बेहद रोमाँचक हुआ इस मैच में चार चाँद लगाने पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा भी उपस्थित थी। पर उनके अलावा उनके साथ मौजूद हसीना ने सारा ध्यान अपनी और आकर्षित किया आइए जानते है कौन है ये खूबसूरती की मल्लिका।


यह भी पढ़े:- PKBS VS GT लास्ट ओवर में सैम करन की आग उगलती गेंद से शुभमन हुए बोल्ड, गर्लफ्रेंड का रिएक्शन देख फैंस रह गए हैरान

जानिए कौन है प्रीति जिंटा के साथ नजर आ रही पंजाब किंग्स की यह ग्लैमरस फैन

पंजाब किंग्स को स्पोर्ट करने प्रीती जिंटा ले साथ मैदान में पहुंची ये खूबसूरत हसीना, इनिंग ब्रेक में प्रीति ने फैंस को दी अपनी जर्सी। प्रीति जिंटा को तो हम सभी जानते हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री जिंटा आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की सह मालकिन है। वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंची। पंजाब का यह मुकाबला उनके घरेलू मैदान पर आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला गया।

यह भी पढ़े:- PBKS VS GT के बिच खेले गए रोमंचक मैच में पंजाब पर भारी पड़ी गुजरात, अंतिम ओवर में तेवतिया ने चौका मर दिलाई जीत

पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची उनकी नई फैन

9ee1d29c0e713200fb675f663d96a1ee 11zon

पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए प्रीति जिंटा स्टेडियम पहुंचीं। उनके साथ अरबाज खान भी थे। लेकिन दोनों के बीच में एक खूबसूरत महिला भी बैठी थी। वह भी पंजाब किंग्स की जर्सी में टीम को सपोर्ट कर रही थी। पंजाब किंग्स की यह नई फैन का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी है। जॉर्जिया इटालियन मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह अरबाज खान की गर्लफ्रेंड है। उनके साथ ही पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची हैं।

लन्दन की रहने वाली है अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया

arbaaz khan girlfriend georgia andriani looks hot in mini dress and western clothes than malaika arora 92738971

जॉर्जिया एंड्रियानी का बचपन लंदन और इटली में बीता। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और फिर कई विज्ञापनों के लिए उन्होंने शूट करवाया। 2017 में मलाइका अरोड़ा से अलग होने के कुछ समय बाद से ही अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आने लगे। जॉर्जिया की सोशल मीडिया पर भी अच्छा फैन फॉलोइंग है।

प्रीति जिंटा ने इनिंग ब्रेक में फैंस को गिफ्ट की जर्सी

pjimage 12 11zon

प्रीति जिंटा ने इनिंग ब्रेक के दौरान फैंस के पास पहुंचीं। उन्होंने पंजाब के घरेलू मैदान पर फैंस के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही पंजाब की सह मालकिन ने फैंस को जर्सी भी गिफ्ट किये।

<p>The post पंजाब किंग्स को स्पोर्ट करने प्रीती जिंटा ले साथ मैदान में पहुंची ये खूबसूरत हसीना, इनिंग ब्रेक में प्रीति ने फैंस को दी अपनी जर्सी first appeared on Gramin Media.</p>