भारत में सेवन सीटर कारों की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. बता दें कि लोगों को सेवन सीटर एसयूवी काफी ज्यादा पसंद आने लगी है. मार्च में बीके कारों का आंकड़ा सामने आया है जहां मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को काफी पॉपुलर 7 सीटर MPV माना जाता है वहीं दूसरी तरफ मार्च के महीने में एक सस्ती 7 सीटर कार इन दोनों को काफी टक्कर दी है और दोनों को पछाड़ दिया है.
मार्केट में धूम मचा रही है यह 7 सीटर कार,Ertiga-Innova को भी छोड़ा पीछे, कीमत है मात्र 5.26 लाख
आपको बता दें कि इन सभी एसयूवी को पकड़ते हुए बेस्ट सेलिंग का खिताब किसी और सस्ती कार ने जीता है. एक कार की कीमत मात्र ₹526000 है और इसकी माइलेज भी बेहतरीन है. मारुति सुजुकी की कार इको को मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनाया गया है.
Also Read:Toyota New 7 Seater Car: टोयोटा के इस नए मॉडल ने उड़ाई सारी कंपनीओ की नींद, कम बजट में मिल रहे दमदार फीचर्स,
मार्केट में धूम मचा रही है यह 7 सीटर कार,Ertiga-Innova को भी छोड़ा पीछे, कीमत है मात्र 5.26 लाख
Maruti Suzuki के द्वारा मार्च 2023 में अपनी बिक्री आंकड़े जारी किया गया है जिसमें इको के बिक्री 11995 यूनिट है. और बता देगी यह कार ओवरऑल बिक्री में आठवें नंबर पर है.
आंकड़े देख कर पता चलता है कि इस कार्य की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. मार्च में ऐसे ग्राहकों ने खूब प्यार दिया है और इसकी धड़ल्ले से बिक्री देखने को मिली है.
Maruti Eco की कीमत और फीचर्स
मारुति ईको की कीमत ₹526000 है. मारुति के द्वारा इसे चार वेरिएंट : 5 सीटर स्टैंडर्ड 5 सीटर एसी 5 सीटर एसी सीएनजी और 7 सीटर स्टैंडर्ड में पेश किया जाता है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है जिसे 5 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है.
बात अगर इसकी फीचर्स की करें तो इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिप्लाइंग फ्रंट सीट,मैनुअल AC और एक 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है. बात अगर सेफ्टी की करे तो इसके अंदर ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ईवीडी के साथ एबीसी,फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट,रियल पार्किंग सेंसर है.