चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी के द्वारा जल्द ही मार्केट में दौड़ धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. Realme जल्द ही Realme 11और Realme 11pro को भारत में लॉन्च करने वाली है. साल 2022 में रियल में 10 को भारत में लांच किया गया था और इस सीरीज के स्मार्टफोन को कस्टमर खूब खरीदे थे और ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला था.
मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Realme का यह दो शानदार स्मार्टफोन,128GB RAM सहित इसमें मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स
Also Read:iPhone की छुट्टी करने आ गया Nokia का यह शानदार 5G Smartphone,DSLR कैमरा सहित मिल रहे हैं कई खास फीचर
संकेत मिल रहे हैं कि Realme 2 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. रियल मी के इस फोन में Realme 11,Realme 11pro और Realme 11pro + शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी स्क्रीन 128GB का रैम और एक TB तक स्टोरेज मिलने वाला है.
मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Realme का यह दो शानदार स्मार्टफोन,128GB RAM सहित इसमें मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स
अभी तक इस फोन के कैमरा व्हाट्सएप के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों की मानें तो 18 अप्रैल से इसे भारत में खरीदा जा सकता है. अमेजॉन की वेबसाइट पर आपकी से खरीद सकते हैं.
इस फोन की शुरुआती कीमत ₹10999 तक हो सकती है. इस फोन को प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. शुरुआती ऑफिस में इस फोन पर ₹1000 से भी ज्यादा कर डिस्काउंट मिलेगा.
बता दे की इस स्मार्टफोन में आपको Mini Capsule फीचर के साथ-साथ चार्जिंग और डाटा जैसे कई सारे स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं.सेल्फी फ्रंट कैमरा की करें तो इसमें पंच होल कटआउट दिया गया है और साथी रियर में दो बड़े कैमरे में दिए गए हैं.