पाकिस्तान में इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर पाकिस्तान में संकट लगातार बढ़ रहा है और इमरान खान की जब से गिरफ्तारी हुई है तब से पाकिस्तान में गृह युद्ध के जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
इस्लामाबाद हाई कोर्ट के द्वारा इमरान खान के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर उन्हें आजाद कर दिया गया है लेकिन पाकिस्तान की सरकार इतनी जल्दी पीछे हटने वाली नहीं है. जैसे इमरान खान की रिहाई हुई उसके तुरंत बाद शहबाज शरीफ ने एक विशेष बैठक बुलाई और सूत्रों की माने तो शहबाज शरीफ ने इस बैठक में मेन मुद्दा इमरान को काबू करना बनाया है.
इमरान खान की मुश्किलें बढ़ा रही है यह तीन मामले, हाथ धोकर पीछे पड़ गई है पाक सरकार,जाने कहां
Also Read:मलिकार्जुन खरगे के बाद अब उनके बेटे ने PM मोदी पर दी विवादित बयान,कह दिया यह बड़ी बात
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक बार फिर से शहबाज सरकार इमरान खान को गिरफ्तार करवाने वाली है और उन्हें तीन मुद्दों को लेकर कई बार कटघरे में बुलाया जाएगा.
इमरान खान की मुश्किलें बढ़ा रही है यह तीन मामले, हाथ धोकर पीछे पड़ गई है पाक सरकार,जाने कहां
तोशखाना केस –
आपको बता दें कि तोश खाना पाकिस्तान में एक सरकारी डिपार्टमेंट है और इस जगह पर मुख्य हस्तियों को दिए जाने वाले पुरस्कारों को संजो कर रखा जाता है. सरकार का कहना है कि इमरान खान ने यहां के महंगी चीजों को कम दाम में बेच दिया है.
अलकादीर ट्रस्ट मामला –
इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी करीबी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने मिलकर एक ट्रस्ट का गठन किया था और इस ट्रस्ट का नाम अलकादीर ट्रस्ट था. आपको बता दें कि इस मामले में इरफान खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने दस्तावेजों को इधर-उधर किया है.
महिला जज का अपमान –
इमरान खान पर आरोप लगाया गया है कि इमरान खान ने 2023 में महिला जज को धमकी दी थी और उनका अपमान किया था.जेबा चौधरी नाम की महिला जज को इमरान खान ने धमकी दिया और कहा था कि वह उन्हें देख लेंगे.