लौकी के छिलकों से बन सकती है यह चटपटी चीजें, परिवार को आएगा पसंद, जाने कैसे

images 2023 04 11T075012.410

लौकी की सब्जी बनाने के बारे में उसका छिलका बच जाता है. एसएमएमसी लड़कियों को फेंक देते हैं लेकिन क्या आपको पता है लौकी का छिलका बेहद ही फायदेमंद होता है और यह वेस्ट नहीं जाता है. लौकी हरी सब्जी है और इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं यही वजह है कि लोकी सरिता छिलका भी काफी फायदेमंद होता है.

आप अगर चाहे तो लौकी के छिलके का उपयोग कई तरह के चटपटी चीजें बनाने में कर सकते हैं. लौकी के छिलके से कई तरह की चटपटी चीजें बनाई जा सकती है जैसे की पकौड़ी जूस हलवा चटनी इत्यादि. लौकी के छिलके से बनी चीज है स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद होती है.


लौकी के छिलकों से बन सकती है यह चटपटी चीजें, परिवार को आएगा पसंद, जाने कैसे

images 2023 04 11T074943.756

Also Read:डिमांडिंग डिश पकोड़े चाहे बेसन के हो या दाल के आइये आज हम आपको Testy Dal Pakoda Recipe बनाना बतायेगे

लौकी के छिलके की चटनी

लौकी के छिलके की चटनी आसानी से बनाई जा सकती है और यह बेहद स्वादिष्ट लगती है. आप लोगों के छिलकों को मिक्सी में पीसकर इसकी चटनी बना सकते हैं.

लौकी के छिलकों से बन सकती है यह चटपटी चीजें, परिवार को आएगा पसंद, जाने कैसे

images 2023 04 11T075101.875

लौकी के छिलके का हलवा –

लौकी के छिलके को अच्छी तरह से पीसकर फिर उसमें काजू पिस्ता बदाम आदि डालकर उसका स्वादिष्ट हलवा बनाया जा सकता है.

images 2023 04 11T075031.702 1

लौकी के छिलके का जूस-

लौकी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं यही वजह है कि लोग की बेहद फायदेमंद होती है. लौकी के छिलके को अच्छी तरह से मिक्सी में पीसकर इसका जूस बनाया जा सकता है.

लौकी के छिलके का पास्ता –

वैसे तो आपको जानकर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है कि लौकी के छिलकों से आप स्वादिष्ट पास्ता बना सकते हैं. लौकी के छिलकों से बना पास्ता बेहद स्वादिष्ट लगता है.