मार्केट में कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है। मार्केट में कई नई कंपनियों ने एंट्री ले ली है। रॉयल इनफील्ड जहां अकेले मार्केट पर राज कर रही थी। वहीं अब जावा और येज्डी जैसी बाइक्स भी एंटर हो चुकी हैं। Jawa 42 और Yezdi Roadster जैसी बाइक्स को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।
आ गई Jawa और Yezdi की ये धाकड़ बाइक्स,जो करेगी Royal Enfield का मार्केट में राज़ ख़त्म
Read Also: 120Km की रेंज के साथ पेश की River ने Indie,देखिये जबरदस्त फीचर्स और स्मार्ट लुक
Jawa 42 और Yezdi Roadster की कीमत
JAWA 42 के कॉस्मिक कार्बन शेड बाइक की कीमत 1.95 लाख रुपए है। जबकि Yezdi Roadster के नए ड्यूलटोन कलर वाले बाइक की कीमत 2.04 लाख है। दिल्ली में यह इनकी एक्स शोरूम कीमत है। टैक्स लगने के बाद उनकी कीमतों में थोड़ा इजाफा हो जाता है।
Jawa 42 और Yezdi Roadster के फीचर्स
येज्डी और जावा के इन दोनों क्रूजर बाईक्स में बहुत से कलर ऑप्शंस मिल जाते हैं। खास बात यह है कि इनका लुक बेहद ही अट्रैक्टिव है। इनमे कई कलर ऑप्शन मिलते है। बात करेंगे फीचर्स की तो इसमें सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्ब दिया गया है।
आ गई Jawa और Yezdi की ये धाकड़ बाइक्स,जो करेगी Royal Enfield का मार्केट में राज़ ख़त्म
Jawa 42 और Yezdi Roadster के इंजन
इन दोनों का इंजन काफी पावरफुल है। जावा 42 में 294.72 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वही बात येज्डी की करें तो येज्डी रोडस्टर में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19 बीएचपी का पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है।
आपको कंफर्टेबल राइड के लिए बेहतरीन सीट दिया गया है। दोनों की माइलेज भी काफी अच्छी है। जावा और येज्डी की।ये बाइक रॉयल एनफील्ड की बेहतरीन विकल्प है। दोनों ही रॉयल एनफील्ड से सस्ती है। इसलिए कम कीमत पर इन दो क्रूजर बाईक्स को देखा जा सकता है