जल्द मार्केट में CNG वैरिएंट में नजर आएगी ये शानदार गाड़िया, जानिए आपके बजट में कौन सी गाड़ी बैठेगी फिट, जल्द ही टाटा, हुंडई और किआ अपनी सीएनजी गाड़ियों को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही हैं. अगर आप एक सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इन विकल्पों विचार कर सकते हैं।
CNG वैरिएंट की पहली कार Tata Punch
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच का है. नेक्सन के बाद इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है. अब कंपनी इसे सीएनजी में ऑप्शन में पेश करने वाली है, जिसमें 1.2-L इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलेगा, जो 72hp की पावर और 95Nm का टॉर्क देगा. जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये रखी जा सकती है।
जल्द मार्केट में नजर आएगी Hyundai i20 CNG वैरिएंट में
दूसरे नंबर पर हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 मौजूद है. कंपनी इस कार को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. जिसमें 1.2-L इनलाइन-फोर इंजन मिलेगा, जो 68hp की पावर और 95.2Nm टॉर्क देगा. इसके 8.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:- Mahindra Bolero: सालो का भरोसा और लाखो दिलो की धड़कन Mahindra Bolero अब दिखेगी नए रूप में, आखिर क्या होंगे फीचर्स
Kia Sonet की टेस्टिंग जारी
तीसरी कार किआ सॉनेट है. इसके सीएनजी मॉडल को टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है. इसकी टेस्टिंग के लिए जीटी वेरिएंट का उपयोग किया गया है, जो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.5 लाख रुपये के आस-पास देखने को मिल सकती है।
Tata Altroz जल्द होगी CNG में पेश
इस लिस्ट में चौथा नाम टाटा की सेफेस्ट हैचबैक कार टाटा अलट्रोज का है. कंपनी अपनी इस कार कार को इस साल के आखिर तक सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है. इसके डिजाइन और फीचर्स में बदलाव की संभावना कम है. इसे लगभग 10.5 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:- Maruti EECO 7 सीटर कार ने बनाया रिकॉर्ड, लग्जरी फीचर्स और शानदार माइलेज से बनी लोगो के रोजगार का जरिया
Tata Nexon भी जल्द आएगी CNG में
इस लिस्ट में पांचवी और आखिरी कार टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सन है. कंपनी अपनी इस कार को भी सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस कार के सीएनजी वेरिएंट को लगभग 8.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर।