गूगल मैप आज के दौर में सहूलियत से ज्यादा आदत बन चुका है. गूगल मैप के बिना न सिर्फ आपका फोन अधूरा है, बल्कि आपकी जिंदगी में कहां आपको पहुंचना है. अगर आपके पास रास्ता सही नहीं है, तो आपकी जिंदगी ही अधूरी है. गूगल मैप के कुछ फीचर्स बहुत ही ज्यादा जीवन के रास्तों को आसान करने वाले हैं. लेकिन ये फीचर्स भारत में उपलब्ध नहीं हैं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में उपलब्ध हैं. इस समय गूगल मैप 220 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है.
गूगल मैप रियल टाइम नैवीगेशन, ट्रैफिक की व्यवस्था जानने के लिए और भी कई तरह की जानकारियों के लिए जाना जाता है, जिसके बगैर हमारे स्मार्टफोन में सब कुछ अधूरा है या यूं कहें कि हमारे फोन को स्मार्ट बनाने के लिए गूगल मैप ऐसा स्मार्ट फीचर है, जो चुटकियों में सब कुछ जानकारी फोन पर दे देता है. कुछ फीचर्स ऐसे हैं कि दुनिया के बाकी देशों में उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में नहीं और अगर ये फीचर्स भारत में आ जाएं तो ये संजीवनी से कम नहीं है. गूगल ने ऐसी सहूलियत वाले ऐप के फीचर्स इंडिया में शुरू नहीं किए हैं. आइए गूगल मैप के इन फीचर्स के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
1. लाइव व्यू सर्च (Search with Live View)
पिछले साल सितंबर में गूगल सर्च ने लाइव यू सर्च फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर में सबसे अच्छी बात ये है कि कि ये आपके स्मार्टफोन का कैमरा अपने आप इस्तेमाल में लेगा और फिर कोई भी लैंडमार्क या जगह की तस्वीर के साथ-साथ आपकी गाड़ी का रियल टाइम नैविगेशन बताएगा. समझ जाइए कि ये लाइव व्यू AR फीचर वीडियो गाइड की तरह काम करेगा. जिस रास्ते पर आप चल रहे हैं, उसे वीडियो गाइड करेगा. रास्ते में पड़ रहे लैंडमार्क और लोकेशन के बारे में जरूरी जानकारी देगा. ये फीचर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है.
उदाहरण के तौर पर अगर आपको दिल्ली के आईटीओ जाना है, तो गूगल मैप आपके स्मार्टफोन का कैमरा फीचर ऑन करेगा और फ्लोटिंग निशान के आधार पर ये आपको आईटीओ तक का रास्ता वीडियो के सहारे लोकेशन तक पहुंचा देगा. लाइव व्यू सर्च फीचर अभी लंदन, लॉस एंजेल्स, न्यू यॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, पैरिस, टोक्यो में मौजूद है. जल्द ही ये बार्सीलोना, डुबलिन, मैड्रिड में कुछ दिनों में आने वाला है. गूगल मैप विस्तार कर रहा है. अगर ये फीचर भारत में आ जाए, तो रास्तों में उलझना नहीं पड़ेगा, गूगल मैप सर्च को आसान बना देगा.
2. इंडोर लाइव व्यू (Indoor Live view)
कभी आपने सोचा है कि आप मॉल घूमने जाते हैं, एयरपोर्ट जाते हैं, तो अंदर की दुकानों का ब्यौरा नहीं मिल पाता कि किस फ्लोर पर कौन-सी दुकान मौजूद होगी. इसीलिए अक्सर आप भटक जाते हैं कि मॉल की अंदर की दुकानों का लोकेशन क्या होगा. इसे ही कहते हैं इंडोर लाइव व्यू यानी जिस जगह पर हैं, उस जगह का नैविगेशन, किसी एक दुकान का सर्च, रेस्टोरेंट का सर्च. जैसे आऊटडोर लाइव व्यू होता है, बस उसी का विस्तार ही है इंडोर लाइव व्यू. जैसे अभी सभी स्मार्टफोन में आऊटडोर लाइव व्यू होता ही है. जैसे ही आपकी गाड़ी आगे बढ़ती है, तो पूरा आऊटडोर लाइव व्यू का नैवीगेशन आ जाता है. ट्रैफिक, डेस्टीनेशन, लैंडमार्क, कहां से लेफ्ट या फिर कहां से राइट ये सब कुछ मौजूद होता है.
ये फीचर भारत में अभी उपल्बध नहीं है. गूगल का मानना है कि इस फीचर के जरिए किसी भी शहर के मॉल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई 1000 जगहें जोड़ी जाएंगी, जो इंडोर नेवीगेशन को आसान बना देंगी. गूगल का कहना है कि आने वाले महीनों में बार्सीलोना, बर्लिन, फ्रैंकफर्ट, लंदन, मैड्रिड, मेलबर्न, पैरिस, पराग, साउ पाउलो, सिंगापुर, सिडनी और ताइपे में गूगल मैप में ये फीचर लॉन्च होने वाला है. अगर यही फीचर भारत में लॉन्च हो जाए, तो फिर बात बन जाएगी, क्योंकि यहां अक्सर लोगों के साथ होता है मॉल में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, इसीलिए ये फीचर भी सहूलियत देगा.
3. 360 डिग्री व्यू
360 डिग्री व्यू का मतलब मल्टी डाइमेंशनल व्यू है, जिसमें मौसम से लेकर ट्रैफिक तक की पूरी जानकारी होगी. इसके अलावा इलाके के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. जैसे आप ताजमहल घूमने गए हैं और टिकट कहां से मिलेगी, पीक आवर कौन से हैं, ताजमहल का इतिहास क्या है, इससे जुड़ी हर जानकारी आपको मिल जाएगी. टाइम स्लाइडर भी इसमें मौजूद होगा, जो ये बताएगा कि अलग-अलग समय क्या स्टेटस होगा किसी भी जगह का. ये भी सुविधा या फीचर्स भारत में उपलब्ध नहीं है. ये फीचर सबसे पहले आई फोन में शुरू करने की गूगल की योजना है. जब लॉस एनजेल्स, लंदन, सैन फ्रैंसिस्को, टोक्यो में जल्द इस फीचर की शुरूआत होगी.
4. इको-फ्रेंडली रूट्स
हर कोई ये चाहता भी है कि आप अपने डेस्टिनेशन तक प्राकृतिक रूप से पहुंचें, तो ये सुविधा भी गूगल मैप के एप में होती है, जो भारत के लिए नहीं है पर दूसरे देशों में मिल रही है. जैसे अमेरिका और यूरोप में इको फ्रेंडली रूट मौजूद है, जो गूगल मैप के जरिए दिया जा रहा है. ये फीचर पेट्रोल बचाने का एक तरीका हो सकता है. जिससे ऊर्जा और पेट्रोल दोनों की बचत हो पाए. और गूगल का मानना है कि अगर आप दफ्तर कम समय में और प्राकृतिक रास्तों के जरिए पहुंचेंगे, तो ये आपके सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.
5. साइकिल चलाने वालों के लिए भी सुविधा
अक्सर बाहर के देशों में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए कई देशों में गूगल ये सुविधा भी देता है. ताकी नेविगेशन साइकिल चलाने वालों के लिए मदद कर सके, इस नेविगेशन का नाम लाइट नैविगेशन रखा गया है. जो साइकिल चलाने वालों के लिए एक संजीवनी के रूप में काम करेगा. जो स्मार्ट फोन से लेकर स्मार्ट वॉच तक काम करेगा. भारत में ये सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसे और एडवांस किया जा सकता है. जिस पर गूगल मैप काम कर रहा है.
6. लोकालिटी चेक
ये सुनकर जरूर आपको अटपटा लगे लेकिन ये सच है, किसी भी जगह रहने के लिए आसपास का माहौल जानना भी जरूरी है. इसीलिए गूगल मैप का ये फीचर आपको पसंद आएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई सिटी मार्केट जाना चाहते हैं, तो वो जगह कैसी है, माहौल कैसा है ये आपको neighborhood vibe check से पता लगा सकते हैं. इससे जगह के रीव्यू, तस्वीरें, वीडियो और लोगों की प्रतिक्रिया मौजूद होती है. ये फीचर अभी भारत में नहीं आया है, लेकिन अगर आ गया तो गूगल मैप के जरिए इससे बहुत सहूलियत हो जाएगी.