Hindi Bold Web Series: ओटीटी प्लेटफार्म पर इन बोल्ड वेब सीरीज ने मचाया तहलका, देखने से पहले लगा गेट की कुण्डी अकेले में देखने में आ जायेंगा फुल मजा। ओटीटी पर कुछ ऐसी वेबसिरीज और मूवीज हैं, जिसमें बोल्ड कंटेंट की भरमार है। कई बार यह कहानी की जरूरत है तो कई बार बस कंटेंट को दर्शकों के मनोरंजन और उन्हें बांधे रखने के लिए तैयार किया जाता है। ऐसी वेबसिरीजऔर फिल्मों को परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता। अगर आप ऐसी ही कुछ वेबसिरीजदेखना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इनके बारे में बता देते हैं। आप उनका आनंद उठाइए, लेकिन जरा संभलकर, कोई देख न ले…वेबसिरीज
यह भी पढ़े:- मुर्गी की ये नस्ल देती है सालभर में 300 से भी ज्यादा अंडे, एक अंडे की कीमत है इतनी की बन जाओगे आप करोड़पति
अकेले में ही देखे ये वेब सीरीज
क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज जूली का तीसरा सीजन आ चुका है। आप इसे उल्लू एप पर देख सकते है। इस सीरीज में कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं, जिन्हें आप फैमिली या फिर बच्चों के साथ नहीं देख सकते हैं। बता दें कि वेब सीरीज की मेन लीड नर्स और डॉक्टर के बीच की कहानी को दिखाया गया है। इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का जमकर लगाया गया है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर इन बोल्ड वेब सीरीज ने मचाया तहलका, देखने से पहले लगा गेट की कुण्डी अकेले में देखने में आ जायेंगा फुल मजा
बोल्ड सीन से भरी हुई है ये वेब सीरीज
इस वेब सीरीज में अधेड़ उम्र का एक आदमी जवान महिला के प्यार में पड़ जाता है और लव गुरु की मदद से उसे इम्प्रेस करने में जुट जाता है। इस वेब सीरीज में हद से ज्यादा बोल्ड इंटीमेट सीन्स की भरमार है। तो बिना देर किए देख डालिए। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर रिलीज हो चुकी है।
- जलेबी बाई
- जुली 2
- लव गुरु पार्ट 1
- पलंग तोड़
यह भी पढ़े:- Nirahua और Shubhi Sharma का हॉट डांस वीडियो हुआ वायरल, बोल्ड सीन ने मचाया इंटरनेट पर हंगामा
दरवाजा लॉक करके देखे ये वेब सीरीज
इस वेब सीरीज में घर में काम करने वाली नौकरानी सविता की कहानी है, जो एक पैरालाइज युवक की देखभाल करती नजर आती है। इस वेब सीरीज में जबर्दस्त बोल्ड सीन्स दिखाए गए, जिसे देख आप दिसंबर की सर्दी को भूल जाएंगे। बता दें कि यह वेब सीरीज ओटीटी उल्लू प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर इन बोल्ड वेब सीरीज ने मचाया तहलका, देखने से पहले लगा गेट की कुण्डी अकेले में देखने में आ जायेंगा फुल मजा
ये वेब सीरीज कर देंगी आपको पसीने से गिला
यह एक रोमांटिक थ्रिलर वेबसिरीज है, जिसमें कश्मीर और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन दिखाई गई हैं। इन्हीं बेहद खूबसूरत लोकेशन पर रोमांचक कहानी फिल्माई गई है। इस कई बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं। यह सीरीज वूट पर स्ट्रीम हो चुकी है।सर्दी में भी गर्मी महसूस करा देगी ये बोल्ड सीन वाली वेब सीरीज, हद से ज्यादा बोल्ड सीन देखकर बढ़ जायेगी धड़कने
<p>The post ओटीटी प्लेटफार्म पर इन बोल्ड वेब सीरीज ने मचाया तहलका, देखने से पहले लगा गेट की कुण्डी अकेले में देखने में आ जायेंगा फुल मजा first appeared on Gramin Media.</p>