सरिया-सीमेंट के दामों में आया भूचाल, सातवे आसमान से गिरे दाम, एक क्लिक में चेक करे आज के ताज़े भाव सपनो का घर बनाना हुआ आसान , सरिया सीमेंट के दाम में एक बार फिर उलटफेर, देखिए लिस्ट, सरिया-सीमेंट के दामों में उलटफेर जारी, सिंगल क्लिक में चेक करे नए ताजे भाव, आजकल का जमाना बढ़ा ही महंगाई का होगा गया है। ऐसे में अब इस नये जमाने में महंगाई कुल मिलाकर आसमान को छू रही है। दरअसल यह बता दें कि गरीब आदमी का तो इस महंगाई के समय में जीना मुश्किल भरा हो गया है। वह दिन भर मेहनत करके कुछ कमाता है और शाम को उसका खाने-पीने में पूरा पैसा खत्म हो जाता है। हर व्यक्ति की एक दिली तमन्ना रहती है कि वह इस सपनों जैसे सुनहरे जीवन में कुछ निशानी बनवाये।
सरिया-सीमेंट के दामों में आया भूचाल, सातवे आसमान से गिरे दाम, एक क्लिक में चेक करे आज के ताज़े भाव
यह भी पढ़े : गांवों और छोटे शहरों की वो पहली ‘ऑफ-रोड’ बाइक LUNA ने 70 के दशक में अपना एक अलग ही जलवा बिखेरा, थी सबकी पहली…
जैसे ही कोई भी व्यक्ति अपने घर का निर्माण शुरू करता है तो वह सबसे पहले सरिया के भाव को ही देखता है क्योकि इसका उपयोग घर निर्माण में सबसे ज्यादा होता है। इसके भाव बढ़ने से बजट पर भी इसका प्रभाव देखने मिलता है। इन दिनों घर बनाने वालो को गृह निर्माण सामग्री में राहत देखने मिल सकती है। सरिया के भाव में जब भी बदलाव होता है तब एक तो दाम बहुत कम हो जाते है नहीं तो दाम बढ़ जाते है।
जानिए कुछ बड़े शहरो के सरिया के नए ताजे भाव Know the latest prices of rebar in some big cities
यह भी पढ़े : Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड
सरिया-सीमेंट के दामों में आया भूचाल, सातवे आसमान से गिरे दाम, एक क्लिक में चेक करे आज के ताज़े भाव
जानिए सीमेंट के नए ताजे भाव Know the latest prices of cement
सरिया-सीमेंट के दामों में आया भूचाल, सातवे आसमान से गिरे दाम, एक क्लिक में चेक करे आज के ताज़े भाव सीमेंट के भाव की बात करे तो इसके भाव में ज्यादा बड़ा बदलाव देखने नहीं मिलता है। आज आपको मार्केट में बहुत से प्रकार के सीमेंट मिल जायेंगे जिनकी कीमत में काफी अंतर देखने मिलेगा। वैसे अभी तो सीमेंट के भाव 340 से 440 रूपये प्रति बोरी चल रहे है।