मोबाइल में होता है इतना सोना की जानकर दंग रह जाओंगे आप, कैसे निकले इसको जानिए। आपको मोबाइल से जुडी ऐसी ऐसी चीजे मौजूद है की पूछो मत ऐसे ही एक रोचक जानकारी आपको बता रहे है मोबाइल के बारे में आपके मोबाइल में सोना होता है. आपको बता दें कि स्मार्टफोन के सिर्फ कुछ ही हिस्सों में सोने का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह जरूरत से ज्यादा महंगा होता है और अगर इसका इस्तेमाल किया जाए तो स्मार्टफोन की लागत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. इसलिए आपके मोबाईल फ़ोन में कम मात्रा में सोना होता है. आइये जानते है इस रोचक विषय के बारे में कुछ जानकारी।
इस तरीके से निकलता है सोना
यह भी पढ़े- मिनटों में करे कई एकड़ खेत पर स्प्रे, समय के साथ कीटनाशक की भी बचत करेंगी बूम स्प्रेयर मशीन
सबसे पहले आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप से सोना निकालने के दो मानक तरीके हैं जिनमें सबसे पहले, उच्च तापमान का इस्तेमाल करके करके सोने को जलाना, दूसरे तरीके में साइनाइड के घोल जैसे लीचिंग रसायन शामिल हैं, जो महंगा और जहरीला भी है, साथ ही शेष कचरे को पुनर्नवीनीकरण नहीं किया जा सकता है. पर आपको यही सलाह देते है की यह दोनों प्रक्रिया विशेषज्ञो और पूरी सावधानी के साथ करनी चाहिए।
1 ग्राम सोना कितने मोबाइल से निकलता है
यह भी पढ़े- हर सेकण्ड पर बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स की भरमार है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस वेब सीरीज में, देखिए कुकू, सुभद्रा का बोल्डनेस अंदाज
यह जानना इस सवाल का सबसे अहम् पहलु है तो आपको बता दे की 1 ग्राम सोना प्राप्त करने के लिए 41 मोबाइल फोन की जरूरत होगी. अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में कितना सोना मौजूद है. भारत में 1 ग्राम सोने की कीमत लगभग 5870 रुपये है. ऐसे में आप अगर 41 फोन से सोना निकालेंगे तब जाकर इस रकम तक पहुंच सकते हैं. इस लिए यह काम बहुत मुश्किल है तो यह था मोबाइल में सोना होने से जुड़े सवाल का जवाब ऐसे ही सवालो के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
<p>The post मोबाइल में होता है इतना सोना की जानकर दंग रह जाओंगे आप, कैसे निकले इसको जानिए first appeared on Gramin Media.</p>