बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उन हसीनाओं में से एक हैं,अपने टैलेंट और खूबसूऱती की वजह से इंडस्ट्री में राज कर रही हैं। वह जब भी अच्छे से तैयार होकर समाने आती हैं, तो लोग उनकी ब्यूटी पर फ़िदा हो जाते हैं। इस बार भी इस बाला ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है।
पीली साड़ी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के आगे फीकी है दुनिया हर हसीना,खूबसूरती देख लोग भी हो गए लट्टू
Read Also: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की माँ 59 की उम्र में भी लगती है बेहद खूबसूरत,अपनी अदाओ से देती है हेमा मालिनी को मात
बिकुल नजर नहीं हटा पाओगे
मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकीं उर्वशी रौतेला भले ही इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हों, लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से ये बाला आए दिन लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती है। वह न केवल अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं
बल्कि जब वह इंडियन स्टाइल के कपड़ों में तैयार होकर सामने आती हैं, तब तो बात ही क्या है। इस दौरान वह इतनी ज्यादा सुंदर लगती हैं कि चाहकर भी उन्हें इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है। इसका सबूत एक बार फिर से तब देखने को मिला, जब ये ब्यूटी एक सुंदर साड़ी पहन अपनी आने वाली तमिल फिल्म ‘The Legend’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची।
पीली साड़ी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के आगे फीकी है दुनिया हर हसीना,खूबसूरती देख लोग भी हो गए लट्टू
खूब जंचा रंगों का कॉम्बिनेशन
अदाकारा ने इस दौरान पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी हेमलाइन-बॉर्डर और पल्लू पर पिंक कलर देखा जा सकता था। साड़ी पर सुनहरे धागों का इस्तेमाल करते हुए ज्यामिति रूपांकनों को उकेरा गया था, जिसकी वजह से इसे एक रॉयल टच मिल रहा था।
कांजीवरम साड़ी में दिखीं उर्वशी
200 करोड़ के तगड़े बजट में तैयार हुई इस फिल्म के लिए रखे गए इवेंट में अपनी स्टाइलिश उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उर्वशी रौतेला ने खुद को पूरी तरह साउथ इंडियन लुक में स्टाइल किया था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
सोने से बने थे गहने
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उर्वशी ने गोल्डमेड टेम्पल जूलरी पहनी थी ताकि उन्हें साउथ इंडियन लुक मिल सके। अदाकारा ने इस दौरान पेंडेंट नेकलेस पहना था, जिसके साथ हाथों में चूड़ी-माथे पर मांग टीका, कानों में झुमके और कमरबंद के अलावा बाजूबंद भी शामिल था।
मेकअप भी था एकदम परफेक्ट
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इस अवतार में उर्वशी रौतेला किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी, जिसे परफेक्ट बनाने में उनके मेकअप का भी बहुत बड़ा हाथ है। ऐसा इसलिए क्योंकि अदाकारा ने अपने लुक को इस तरह से स्टाइल किया था, जिसमें चाहकर भी कमी निकाली नहीं जा सकती।