MPPSC Exam: बदल जायेंगा MPPSC की परीक्षाओं का सिलेबस और सिस्टम, MPPSC हो जाएँगी मिनी UPSC .मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा प्रणाली और सिस्टम मध्य प्रदेश के कैंडिडेट्स को ध्यान में रखकर बनाया जाता था, परंतु आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा। भारत (India) के कई राज्यों में राज्य लोक सेवा आयोग का एग्जामिनेशन सिस्टम और सिलेबस दोनों बदल जाएंगे और इस लिस्ट में मध्यप्रदेश का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़े:- दिल्ली से हार के बाद हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई धूमिल, कप्तान ने कहा रातों को नींद नहीं आएँगी
MPPSC परीक्षाओं को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
पिछले दिनों संघ लोक सेवा आयोग ने राज्य लोक सेवा आयोगों की कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की गई। कॉन्फ्रेंस में राज्य लोक सेवा आयोगों की समस्याओं पर विचार किया गया और कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस कांफ्रेंस के बाद प्रसारित एवं प्रकाशित हुए समाचारों का निष्कर्ष निकालें तो समझ में आता है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने पीड़ित उम्मीदवारों के साथ बैठकर समस्याओं को लिस्टेड करने और उनका समाधान खोजने के बजाय एक ऐसा फार्मूला स्वीकार करना पसंद किया जो पूरे भारत में एक समान हो।
यह भी पढ़े:- इंद्र की अप्सरा से भी ज्यादा खूबसूरत है इस छुपेरुस्तम क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, IPL में सपोर्ट करते आई नजर
अब MPPSC की परीक्षाए हो जाएँगी मिनी UPSC
भविष्य में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ऐसी परीक्षा प्रणाली और सिलेबस प्रदान करेगा जिसके कारण उसकी परेशानियां कम हो जाएंगी। हालांकि इसके चलते राज्य लोक सेवा आयोग की अपनी पहचान भी खत्म हो जाएगी। कुछ सालों बाद लोग मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को मिनी यूपीएससी कहने लगेंगे। उम्मीदवारों के लिए यह फायदेमंद होगा या नहीं, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा परंतु फिलहाल समाचार यह है कि परिवर्तन होने जा रहा है।
<p>The post बदल जायेंगा MPPSC की परीक्षाओं का सिलेबस और सिस्टम, MPPSC हो जाएँगी मिनी UPSC first appeared on Gramin Media.</p>