धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर

images 2023 04 16T103109.252

गैंगस्टर अतीक अहमद की गोली मारकर जब से हत्या हुई है तबसे पूरे उत्तर प्रदेश और देश में तहलका मच गया है. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी सनी सिंह की क्राइम कुंडली सामने आ गई है और पुलिस लगातार सन्नी के बारे में पता कर रही है.

धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर

धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर

Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले

पुलिस की मानें तो शनि का संबंध सुंदर भाटी गैंग से. उमेश पाल हत्याकांड आरोपी अशरफ और अतीक अहमद की बीती रात मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था वहीं उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि अतीक अहमद की हत्या के बाद आरोपियों ने अपने आप ही सरेंडर भी कर दिया.

धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर

images 2023 04 16T103051.701

हत्यारों को गिरफ्तार करने के बाद लगातार जाने के बारे में पता किया जा रहा है और पुलिस ने बताया है कि सनी पर पहले से 18 मामले दर्ज है. साल 2017 से इतनी सिंह लापता था और वहीं उत्तर प्रदेश के ही हमीरपुर जिले का रहने वाला है.

सनी सिंह परिवार के साथ नहीं रहता है लेकिन उसका भाई अपने परिवार के साथ रहता है और एक चाय की दुकान चलाता है. हनी सिंह के ऊपर 18 केस दर्ज है. जानकारी के अनुसार जब सनी सिंह के माता-पिता की मौत हो गई तब सेवा क्राइम की दुनिया में कदम रख लिया.

images 2023 04 16T103117.987

हनी सिंह के भाई ने कहा कि उनका उनके भाई से कोई भी रिश्ता नहीं है और वह बहुत पहले ही परिवार को छोड़कर जा चुका है. लगातार सनी सिंह और बाकी आरोपियों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है और यूपी में धारा 144 लगाया गया है.