गैंगस्टर अतीक अहमद की गोली मारकर जब से हत्या हुई है तबसे पूरे उत्तर प्रदेश और देश में तहलका मच गया है. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी सनी सिंह की क्राइम कुंडली सामने आ गई है और पुलिस लगातार सन्नी के बारे में पता कर रही है.
धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
पुलिस की मानें तो शनि का संबंध सुंदर भाटी गैंग से. उमेश पाल हत्याकांड आरोपी अशरफ और अतीक अहमद की बीती रात मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था वहीं उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि अतीक अहमद की हत्या के बाद आरोपियों ने अपने आप ही सरेंडर भी कर दिया.
धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर
हत्यारों को गिरफ्तार करने के बाद लगातार जाने के बारे में पता किया जा रहा है और पुलिस ने बताया है कि सनी पर पहले से 18 मामले दर्ज है. साल 2017 से इतनी सिंह लापता था और वहीं उत्तर प्रदेश के ही हमीरपुर जिले का रहने वाला है.
सनी सिंह परिवार के साथ नहीं रहता है लेकिन उसका भाई अपने परिवार के साथ रहता है और एक चाय की दुकान चलाता है. हनी सिंह के ऊपर 18 केस दर्ज है. जानकारी के अनुसार जब सनी सिंह के माता-पिता की मौत हो गई तब सेवा क्राइम की दुनिया में कदम रख लिया.
हनी सिंह के भाई ने कहा कि उनका उनके भाई से कोई भी रिश्ता नहीं है और वह बहुत पहले ही परिवार को छोड़कर जा चुका है. लगातार सनी सिंह और बाकी आरोपियों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है और यूपी में धारा 144 लगाया गया है.