Desi Jugaad Viral Video: शख्स ने भाप लेने का लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख आप भी बोलोगे- वाह क्या जुगाड़ है! आये दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई जुगाड़ वाला वीडियो वायरल होते रहता है। कोई वीडियो क्लाफी ज्यादा अट्रैक्टिव होते है तो कुछ वीडियो काफी ज्यादा फनी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने भाप लेने का बेहतरीन देसी जुगाड़ खोज निकाला है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे, वाह क्या जुगाड़ है.
ये भी पढ़े- आनंद महिंद्रा जी ने शेयर किया एक ऐसा वीडियो, जिसे देख हँसते-हँसते लोट पोट हो जाओगे आप
कोरोना से बचने के लिए शख्स ने लगाया था कमाल का जुगाड़
देश में जब कोरोना का काला साया जब भारत में पड़ा था तो काफी लोगों ने घर पर ही कुछ ना कुछ करने की योजना बना ली थी। ऐसे ही इस शख्स ने कोरोना से बचने के लिए घर पर ही भाप लेने का जुगाड़ बना दिया। भाप लेने से कोरोना के सिम्टम्स खत्म हो जाते हैं इसीलिए इस शख्स ने कमाल का देसी जुगाड़ लगाकर भाप लेने वाला जुगाड़ बना दिया। आइये जानते है इस जुगाड़ के बारे में…..जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे, वाह क्या जुगाड़ है.
जानिए शख्स ने कैसे बिठाया यह देसी जुगाड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने भाप लेने का बेहतरीन देसी जुगाड़ खोज निकाला है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक चूल्हे पर प्रेशर कूकर चढ़ा हुआ है. वहीं, कूकर की सीटी वाली जगह से एक पाइप निकाला गया है और उसमें छोर पर टीप लगाया गया है, जिसके जरिए एक शख्स बड़े मजे से भाप ले रहा है.
शख्स ने भाप लेने का लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख आप भी बोलोगे- वाह क्या जुगाड़ है!
Jugaad pic.twitter.com/hI7UPOR1hQ
— Akhilesh Vyas (@AkhileshVyas009) May 19, 2021
ये भी पढ़े- घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दी बुलबुले निकालने वाली मशीन, वीडियो देख सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यह वीडियो Akhilesh Vyas द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद तो आपको भी मजा जरूर आया होगा. वीडियो देख लोगो के आ रहे है ढेर सारे कमैंट्स। लोगों इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
<p>The post शख्स ने भाप लेने का लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख आप भी बोलोगे- वाह क्या जुगाड़ है! first appeared on Gramin Media.</p>