Desi Jugaad: शख्स ने पुराने टायर से बना दिया शानदार वाशबेसिन, यह जुगाड़ देख आप भी बोलोगे क्या कमाल की चीज है… सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे कई सारे वीडियो पर फोटोज वायरल होते रहती है। जो की दिमाग हिला देने वाले होती है। ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमे दिख रहा है ख़राब हुए टायर से बना दिया शानदार वाशबेसिन।
ये भी पढ़े- बारिश से बचने के लिए महिला ने लगाया देसी जुगाड़! लेकिन जुगाड़ हो गया फ़ैल, देखे वीडियो
प्लास्टिक के साथ-साथ रबर का भी होता है पुनः उपयोग
रीसाइकलिंग का महत्व समकालीन समय में एक जरूरत बन गया है. प्लास्टिक के सामान ही नहीं, रबर उत्पादों की रीसाइक्लिंग और पुन: उपयोग भी एक बहुत जरूरी आवश्यकता बन गई है. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें टायरों के पुन: उपयोग का एक अभिनव तरीका दिखाया गया है और इसने इंटरनेट को काफी हैरान कर दिया है.
टायर से बना दिया शानदार वाशबेसिन
जैसा की आप इस तस्वीर में देख पा रहे हैं कैसे पुराने टायर का इस्तेमाल कर गजब का लुक बना दिया है। साथ ही, अंडाकार आकार के दर्पण का फ्रेम भी एक टायर से बना है. तस्वीर में एक और आकर्षक चीज पानी का नल है जो गैस स्टेशनों पर ईंधन भरने के लिए उपयोग किए जाने वाले आउटलेट से बना है.
Everyday I discover new uses of s! pic.twitter.com/FXtkuyiKkf
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 27, 2022
ये भी पढ़े- शख्स ने गर्मी से बचने का लगाया देसी जुगाड़! पानी की टंकी से बना दिया देसी कूलर, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा यह जुगाड़
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने यह पोस्ट शेयर की है, और कैप्शन में लिखा है, “हर दिन मैं टायरों के नए उपयोगों की खोज करता हूं.” फोटो को देख काफी लोग हैरान हो रहे है। इस तस्वीर को अभी तक हजारो लोग देख चुके है और 600 से ज्यादा लिखे भी आ चुके है।
इस तस्वीर पर आ रहे है काफी कमैंट्स
ट्वीपल टायरों के चतुर उपयोग से काफी प्रभावित हुए और कमेंट किया कि ट्रेन के बाथरूम में इसका उपयोग कैसे किया जाना चाहिए. कई लोगों ने बताया कि सामग्री कम जंग के लिए प्रवण होगी और वास्तव में एक बेहतर विकल्प है.एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही रचनात्मक है,” दूसरे ने लिखा, “बहुत पर्यावरण के अनुकूल.” हालांकि, एक ने बताया, कि टायर ज्वलनशील उत्पाद हैं और इन्हें सावधानी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
<p>The post शख्स ने पुराने टायर से बना दिया शानदार वाशबेसिन, यह जुगाड़ देख आप भी बोलोगे क्या कमाल की चीज है… first appeared on Gramin Media.</p>