Viral Fake Girl Video: ऑनलाइन बनी प्रेमिका को पहली बार मिलने पंहुचा शख्स, सच्चाई जान उड़ गए प्रेमी के होश, देखे वीडियो। मालूम होता है कि प्रेमी ने ऑनलाइन बनी अपनी प्रेमिका को मुलाकात के लिए बुलाया मगर जैसे ही मिला बेचारा बेहोश ही हो गया.
ये भी पढ़े- ढोबरे ढक्कन और कबाड़ के जुगाड़ से शख्स ने बजाया कमाल का म्यूजिक, वीडियो देख आप बोलोगे इसे तो बॉलीवुड में होना चाहिए…
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका वाला और एक वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी कुछ पता नहीं चलता या कभी तो सचमुच ऐसा कुछ सामने आ जाता है जिसकी हमें कभी उम्मीद नहीं होती। ऐसा ही एक वीडियो हमारे सामने आया हैं जिसमें एक प्रेमी के साथ दिमाग हिला देने वाला मामला सामने आया है। जब प्रेमी को प्रेमिका की सच्चाई का पता चला तो उसके होश उड़ गए। आइए जानते हैं इस प्रेमी प्रेमिका के मामले के बारे में .दरअसल प्रेमी ने ऑनलाइन बनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया, मगर जब उससे सचमुच मुलाकात हुई तो…
ऑनलाइन बनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स
जैसा कि हम इस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। प्रेमी ने ऑनलाइन बनी अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया मगर उससे मुलाकात हुई तो उसके होश उड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क किनारे आराम से खड़ी है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी का इंतजार कर रही है। इधर खुशी खुशी में पहली बार प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुंचे। आगे आप देख रहे की प्रेमिका ने अपने मुंह को पूरी तरीके से अपनी चुनरी से ढका हुआ। प्रेमी उससे अपना ढका हुआ चेहरा हटाने को कहता है मगर ओ राजी नहीं होती
ऐसे उठा झूट से पर्दा
जैसा कि प्रेमिका ने अपना दुपट्टा हटाने से मना कर दें वहीं पास में खड़े एक अजनबी शख्स को पूरा माजरा समझ में आने लगा। वह खुद उसके करीब पास आकर उस लड़की की कमीज उठा दी और साथ में उसके चेहरे से उसका दुपट्टा हटा दिया और उसको अपना चेहरा दिखाना ही पड़ा। जब लड़की के चेहरे से दुपट्टा हटा दो प्रेमी के होश उड़ गए और वह तुरंत ही बेहोश हो गया। दरअसल वह लड़की नहीं एक लड़का था। शख्स ने उसको थप्पड़ मारना चालू कर दिया।
ऑनलाइन बनी प्रेमिका को पहली बार मिलने पंहुचा शख्स, सच्चाई जान उड़ गए प्रेमी के होश, देखे वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- नहीं मिली ट्रैन में जगह तो शख्स ने लगाया सोने का कमाल का जुगाड़, आ सकता है आपके भी काम
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑन कैमरा लड़के की जब सच्चाई सामने आई तो वो हाथ जोड़ने लगा. शख्स से उसे छोड़ देने की अपील करने लगा.हालांकि बाद शख्स ने भी उसे जाने दिया और आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी. हैरान करने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो gharkekaleshh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.
<p>The post ऑनलाइन बनी प्रेमिका को पहली बार मिलने पंहुचा शख्स, सच्चाई जान उड़ गए प्रेमी के होश, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>