Maruti Eeco 7 Seater के नए मॉडल ने नए फीचर्स और लुक से जीता सबका दिल कीमत और फीचर में तो मारुती XL7 भी फ़ैल। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की जानी-मानी कंपनी है और इसकी जबरदस्त कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं। वहीं मौजूदा समय में Maruti Suzuki की MPV मारुती ईको (Maruti Eeco) काफी लोकप्रिय हो रही है। अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने देश के मार्केट में अपनी पॉपुलर वैन मारुति ईको (Maruti Eeco) के अपडेटेड मॉडल को पेश किया है। इस 7-सीटर वैन के लुक को कंपनी ने पहले के मुकाबले और भी आकर्षक बनाया है। वहीं इसके इंजन को भी अपडेट किया गया है। कंपनी की इस नई कार में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज भी मिलेगा।
Maruti Suzuki Eeco 2023 मारुती की जबरदस्त कार
बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत में रिकॉर्ड बना दिया है। देखा जाए तो मारुती सुजुकी अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट करके पेश किया है। कंपनी ने इसमें दमदार इंजन दिया है और शानदार माइलेज देती है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने Maruti Eeco 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक जैसे कलर देखने को मिलेंगे। अब आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
यह भी पढ़े :- मार्केट में 3.39 लाख वाली Maruti की इस शानदार कार ने 34kmpl के माइलेज के साथ बाजार में बिखेरा जलवा, बनी Middle Class परिवारों…
Maruti Eeco तगड़े लुक और फीचर्स के साथ Maruti Eeco with rugged looks and features
Maruti Eeco 7 Seater के नए मॉडल ने नए फीचर्स और लुक से जीता सबका दिल कीमत और फीचर में तो मारुती XL7 भी फ़ैल। यह कार काफी तगड़े लुक और फीचर्स के साथ आती है। अगर मारुति सुजुकी Eeco में लुक और डिज़ाइन की बात करे तो मारुती सुजुकी Eeco में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर दिया गया है। इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं। इसके पेट्रोल वेरियंट में 60 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। इसके आलावा इसमें नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन, के साथ ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर जैसे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े :- किलर लुक से मार्केट में बिजलिया गिरा रही है Toyota की दमदार कार,टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, ये तो Fortuner की बाप…
Maruti Eeco दमदार इंजन और माइलेज के साथ Maruti Eeco with powerful engine and mileage
Maruti Eeco 7 Seater के नए मॉडल ने नए फीचर्स और लुक से जीता सबका दिल कीमत और फीचर में तो मारुती XL7 भी फ़ैल। Maruti Eeco दमदार इंजन और माइलेज के साथ आती है इंजन की बात करें तो Maruti Eeco में 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिल सकता है। यह इंजन यह इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। माइलेज की बात करें तो इसमें माइलेज बढ़कर मिलेगा। Maruti Eeco पेट्रोल पर 20.20 kmpl तक माइलेज देती है। वहीं S-CNG वर्जन में 29 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है।