Maruti इंडिया की जानी-मानी आटो कंपनी है और इसकी जबरदस्त कारें इंडियन मार्केट में मौजूद हैं। वहीं मौजूदा समय में Maruti Suzuki की MPV Maruti Eeco काफी लोकप्रिय हो रही है। बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत में रिकॉर्ड बना दिया है। देखा जाए तो मारुती सुजुकी अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट करके पेश कर रही है। ऐसे ही मारुती ने अपनी सस्ती कार Eeco को नए अवतार में लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने अपनी इस MPV को 5-सीटर और 7-सीटर सेगमेंट में उतारा है।
नई Maruti Eeco 7 Seater मॉडल ने मचाया तहलका,दमदार फीचर्स और लुक ऐसे कि Maruti XL7 में भी नहीं मिलेंगा
Read Also: Bajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Apache को देती टक्कर
Fechers Of Maruti Eeco 7 Seater
यह कार काफी तगड़े लुक और फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ उतारा है। इसके आलावा इसमें नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन, के साथ ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर जैसे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
नई Maruti Eeco 7 Seater मॉडल ने मचाया तहलका,दमदार फीचर्स और लुक ऐसे कि Maruti XL7 में भी नहीं मिलेंगा
powerfull Engine Of Maruti Eeco 7 Seater
इंजन की बात करें तो Maruti Eeco में 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिल सकता है। यह इंजन यह इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
Mileage Of Maruti Eeco 7 Seater
Maruti Eeco पेट्रोल पर 20.20 kmpl तक माइलेज देती है। वहीं S-CNG वर्जन में 29 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है। कंपनी ने Maruti Eeco 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक जैसे कलर देखने को मिलेंगे।