New Hero Splendor XTEC : सुपर लुक में आ रही लाखो दिलो की धड़कन Hero Splendor का नया Hightec मॉडल, कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और शानदार माइलेज। भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Hero Splendor बनी हुई है। Hero स्प्लेंडर अपने दमदार इंजन, ज्यादा स्पीड और साथ ही साथ ज्यादा माइलेज वह भी कम कीमत के लिए पहचानी जाती है। Hero Splendor प्लस एक नए फीचर्स के साथ सड़कों पर दौड़ने वाली है जिसका नाम Splendor XTec रखा गया है। Hero Splendor XTEC में हाईटेक फीचर्स के साथ शानदार लुक दिया गया है।
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक के रियर टाइम माइलेज रीडआउट फीचर्स की जानकारी
फीचर्स की बात की जाये तो हीरो स्प्लेंडर XTEC बाइक में कई सारे बेहतरीन, डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। Hero Splendor एक्सटेक बाइक में डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।
ये भी पढ़िए – युवाओ को लुभा रही Bajaj की स्पोर्टी लुक में Pulsar N160, कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से TVS Apache की उड़ाएंगी नींद
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक के टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क की डिटेल्स
नई Hero Splendor XTEC बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर देखने को मिलते है। इसके साथ ही हीरो स्प्लेंडर बाइक में 130 mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते है। इसके अलावा Hero Splendor XTEC बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक के एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन कैसा दिया है
दमदार इंजन की बात करे तो Hero Splendor XTEC बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है। हीरो स्प्लेंडर बाइक में यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 NM की टॉर्क को जेनरेट करने में सक्षम है। Hero Splendor XTEC बाइक में जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – बड़ी से बड़ी SUV की हवा टाइट करने आ रही Toyota Hycross, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में बनी तुरुप का…
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक के कलर्स की जानकारी
कलर की बात की जाये तो Hero Splendor XTEC बाइक में 4 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। हीरो स्प्लेंडर में टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलर देखने को मिल सकते है।