Taarak Mehta Show Ayyar’s wife: ईद का चाँद दिखती है तारक मेहता शो के ‘अय्यर’ की मंगेतर, खूबसूरती और हॉटनेस में देती है बबिता जी को मात, फोटू देख आप भी हो जाओगे दीवाने। टीवी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अय्यर’ का किरदार निभाने वाले लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब वो दोनों शादी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़े- अंजलि अरोड़ा के शार्ट ड्रेस वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, जो नहीं दिखना था वो भी दिख गया, देखे वायरल वीडियो
ईद का चाँद दिखती है तारक मेहता शो के ‘अय्यर’ की मंगेतर, खूबसूरती और हॉटनेस में देती है बबिता जी को मात, फोटू देख आप भी हो जाओगे दीवाने
42 साल की उम्र में शादी करने जा रहे है अय्यर उर्फ़ तनुज महाशब्दे
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ना सिर्फ अपना अलग फैन बेस है बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है. कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं. ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे का. हाल ही में खबरें आई हैं कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं.
बहुत ज्यादा खूबसूरत और हॉट है अय्यर की होने वाली पत्नी
शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे नए साल की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. वहीं खबरों की मानें तो तनुज की रियल लाइफ पत्नी उनकी रील लाइफ वाइफ यानि मुनमुन दत्ता से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. हालांकि इससे पहले कई बार मुनमुन और तनुज के बीच रिश्तों को लेकर खबरें और अटकलें सामने आई हैं लेकिन इसपर दोनों ने ही कभी कुछ साफ नहीं कहा.
ईद का चाँद दिखती है तारक मेहता शो के ‘अय्यर’ की मंगेतर, खूबसूरती और हॉटनेस में देती है बबिता जी को मात, फोटू देख आप भी हो जाओगे दीवाने
ये भी पढ़े- MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोड़े की पत्नी है हद से भी ज्यादा खूबसूरत, देखे तस्वीरें
शो में बबिता जी और अय्यर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है
हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान जब मुनमुन से इसे लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो बेहद प्रोफेशनल हैं और काम के बाद तो शायद ही हमनें कभी साथ वक्त बिताया हो. वहीं तनुज ने इसे लेकर एक शो में कहा था कि सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि मैं भी कई बार यकीन नहीं कर पाता कि इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल मैं निभा रहा हूं. बता दें कि शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
<p>The post ईद का चाँद दिखती है तारक मेहता शो के ‘अय्यर’ की मंगेतर, खूबसूरती और हॉटनेस में देती है बबिता जी को मात, फोटू देख आप भी हो जाओगे दीवाने first appeared on Gramin Media.</p>