इन कामियाब सितारों की लव लाइफ रही नाकामियाब नंबर 4 के पीछे पागल थी हीरोइन, आज भी करते है इंडस्ट्री पर राज, जानिए क्या है इसके पीछे का कारन ? बॉलीवुड में लव-ब्रेकअप के किस्से आपने अक्सर सुने होंगे. लेकिन आज हम बात उन स्टार्स की कर रहे हैं जिन्होंने प्यार में नाकाम होने के बाद अकेले ही रहने की ठान ली.
इन कामियाब सितारों की लव लाइफ रही नाकामियाब
यह भी पढ़े : सलमान खान ने 53 साल की इस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस से जवानी में किस करने से कर दिया था इनकार, आज भी माधुरी…
रेखा
रेखा – पिछले कई दशकों से रेखा ना सिर्फ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार हैं. बल्कि उनकी रहस्यमयी मुस्कान के पीछे अनगिनत राज छिपे हैं. रेखा ने जिससे भी प्यार किया वो किसी ना किसी मोड़ पर उनका साथ छोड़ गया. जो साथ रहा वो हादसे का शिकार हो गया. कभी विनोद मेहरा तो कभी अमिताभ बच्चन के साथ नाम जुड़ा. फिर शादी हुई लेकिन ये हादसे का निशान दे गई. रेखा आज भी अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं. लेकिन किसके नाम का ये सिर्फ वो ही जानती हैं.
कंगना रनौत
कंगना रनौत – इंडस्ट्री की क्वीन कंगना वैसे तो एकला चलो रे की पॉलिसी पर फोकस करती हैं. इस सेल्फमेड स्टार ना बेशुमार नाम कमाया. आज वो सफलता की ऊंचाई पर हैं. लेकिन अकेली. कई स्टार्स के साथ नाम जुड़ा, ऋतिक रोशन को लेकर तो विवाद बहुत बढ़ भी गया. शायद यही वजह है कि कंगना का इश्क से भरोसा उठ गया.
डिनो मोरिया
डिनो मोरिया – बॉलीवुड में सफल एंट्री और पैर जमाने के बाद डिनो मोरिया धीरे-धीरे इंडस्ट्री से बाहर हो गए. लेकिन बिपाशा बसु के संग उनके इश्के के चर्चे आज भी होते हैं. लेकिन वक्त बदला और वो लारा दत्ता की तरफ आकर्षित हुए. लेकिन यहां बात नहीं बनी और वो आज भी अकेले हैं.इन कामियाब सितारों की लव लाइफ रही नाकामियाब नंबर 4 के पीछे पागल थी हीरोइन, आज भी करते है इंडस्ट्री पर राज, जानिए क्या है इसके पीछे का कारन ?
यह भी पढ़े : सबसे फेमस विलन अपनी गुंडा गिरी से हीरो से ज्यादा वाहवाही लूटने वाले अमरीश पुरी की बेटी दिखती है बला की खूबसूरत
सलमान खान
सलमान खान – किसी के भाई और किसी की जान…सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ने वाला ये सुपरस्टार इश्क के मोर्चे पर कई बार नाकाम हुआ हैं. सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ कई नाम जुड़े और फिर अलग हुए. विवादों के बीच से गुजरते हुए आखिरकार सलमान शादी से बचते चले आ रहे हैं और अभी तक सिंगल हैं.
तब्बू
तब्बू – बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू के हिस्से में कई जानदार किरदार आए. उन्होंने फिल्मों में बेशुमार शोहरत कमाई लेकिन इश्क के पैमाने पर वो भी खाली हाथ ही रहीं. साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से नाम जुड़ा. कई अफवाह उड़ी लेकिन तब्बू उम्र के इस पड़ाव पर अभी भी अकेली हैं.इन कामियाब सितारों की लव लाइफ रही नाकामियाब नंबर 4 के पीछे पागल थी हीरोइन, आज भी करते है इंडस्ट्री पर राज, जानिए क्या है इसके पीछे का कारन ?