मध्यप्रदेश एक लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. लड़की ने कहा कि मैं अनाथ हूं यह सुनकर आदमी भावुक हो गया और उससे शादी करने का प्लान बना लिया. लेकिन सुबह उठकर जब लड़के ने देखा तो उसके घर का सारा सामान गायब हो गया था यहां तक कि उसका मोबाइल फोन तक गायब हो गया था.
पति रिसेप्शन देने की तैयारी में था,शादी के 2 दिन बाद गहने लेकर फरार हुई पत्नी,MP से सामने आई लुटेरी दुल्हन की कहानी
Also Read:MP में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के केस, जबलपुर में कोविड से एक बुजुर्ग की मौत,जाने ताजा अपडेट
यह मामला अशोकनगर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर एक गांव सेमरा हाट का है. आपको बता दें कि यहां रहने वाले अनिल भार्गव नाम का एक आदमी ने कमलेश कोरी का रिश्ता कराने का फैसला किया. जब लड़की से वह मिले तो पहली नजर में उन्हें लड़की पसंद आ गई.
उसी श्याम मंदिर में जाकर उन्होंने शादी कर ली और उसके बाद 2 दिन तक उनकी पत्नी ने उनकी खूब सेवा की. आपको बता दें कि शादी के बाद 2 दिनों तक पत्नी ने सेवा किया लेकिन तीसरे दिन वह भाग गए.
पति रिसेप्शन देने की तैयारी में था,शादी के 2 दिन बाद गहने लेकर फरार हुई पत्नी,MP से सामने आई लुटेरी दुल्हन की कहानी
अनिल भार्गव ने कहा कि मैं 39 साल का हूं और मेरी शादी नहीं हो रही थी यही वजह थी कि मेरा परिवार बहुत ज्यादा परेशान हो गया था. जिसकी वजह से मैंने 16 अप्रैल को एक लड़की से जिसकी उम्र 33 साल की थी पहली नजर में प्यार हो गया और शादी कर लिया.
ओडिशा की रहने वाली है और मुझे उसके बारे में कुछ खास पता नहीं था. अनिल भार्गव ने कहा है लड़की से कि मैं कोर्ट में चल कर शादी कर लेता हूं लेकिन लड़की ने कहा नहीं हम मंदिर में ही शादी करेंगे. उसके बाद लड़की शादी मंदिर में कर ली और 2 दिन के बाद सारे गहने और सामान लेकर फरार हो गए.
आपको बता दें कि मैं पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि लगातार पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.