IPL Live Update: टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर कहा, सैमसन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूत क्यों नहीं देते चांस। कल खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था. जहां एक तरफ राजस्थान के बाकि बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे, वहां संजू सैमसन ने अपना क्लास दिखाया. संजू सैमसन ने इस पारी में विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज राशिद को लगातार तीन छक्का लगाया था. संजू सैमसन के इस पारी के बाद हरभजन सिंह ने एक महत्वपूर्ण बात बोलते हुए सवाल किया कि यह खिलाड़ी भारतीय टीम में क्यों नही हो.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर कहा, सैमसन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूत क्यों नहीं देते चांस
यह भी पढ़े:- क्या यह IPL सीजन साबित होंगा Dhoni का आखरी सीजन, मोईन अली ने तोड़ी चुप्पी कहा अब वो नेट्स में…
टर्मिनेटर हरभजन सिंह ने कही ये बात
‘संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली. मुझे तो यह समझ नहीं आता कि आखिर यह खिलाड़ी इंडियन टीम में क्यों नहीं है? हम देखते हैं कि टीम में कई युवा खिलाड़ी आते हैं, बने भी रहते हैं और मैच भी खेलते हैं. संजू सैमसन इतनी तगड़ी स्किल रखता है. छ्क्का मारता है सिंगल लेता है. स्पिन अच्छी खेलता है और तेजी गेंदबाज़ी भी अच्छी खेलता है.’
यह भी पढ़े:- क्या आपके पास बिज़नेस करने के लिए पैसे नहीं है तो अब टेंशन छोड़िये, सरकार की इस योजना के तहत मिल रहा है 25 लाख का लोन
जानिए विस्तार में क्या कहा भज्जी ने
‘मुझे लगता है कि उनके साथ थोड़ी नाइंसाफी होती है. पर इस पारी के बाद अब उन्हें मौके मिलेंगे. उन्होंने राशिद खान को तीन छक्के लगाए. संजू का स्किल लेवल अलग लेवल पर है.’ बता दें कि इस दौरान हरभजन सिंह ने संजू सैमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी की, वह बोले सैमसन जानते हैं कि कैसे प्रेशर को सहना है, उन्हें अपनी काबिलियित पर भरोसा है महेंद्र सिंह धोनी की तरह.
टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर कहा, सैमसन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूत क्यों नहीं देते चांस
अब ऐसा गुजरा है संजू का करियर
संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल में 143 मैच खेला है. जिसमे उन्होंने 136 की स्ट्राइक रेट से 3683 रन बनाया है. वहीं इन्टरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन ने अभी तक 17 टी-20 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 301 रन बनाया है. एकदिवसीय क्रिकेट में संजू सैमसन ने 66 की शानदार औसत रन बनाया है लेकिन टीम में उनको लगातार मौका नही मिलता है.
<p>The post टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर कहा, सैमसन के अच्छे प्रदर्शन के बावजूत क्यों नहीं देते चांस first appeared on Gramin Media.</p>