Boy Fail In Exam Viral Video: फ़ैल हुए छात्र ने मोहल्ले-पड़ोसियों से तंग आकर पीठ पर चिपका लिया पोस्टर, पास हो या फ़ैल अब कोई नहीं पूछ रहा। अभी 10 वी पर 12 वी का रिजल्ट आने का है जिसमे कई बच्चे पास होते है तो कई बच्चे फ़ैल। आस-पड़ोस के लोग भी मोहल्ले के छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में सवाल-जवाब करते हैं. कोई बच्चे तो इनकी बार बार की पूछने की आदत से बच निकलने की कोशिश करते है। सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हसी नहीं रोक पाओगे।
ये भी पढ़े- इस शख्स ने ऑटो को जुगाड़ से बना दिया फुल्ली लक्ज़री कार, कम्फर्टेबल सीट, सनरूफ और शानदार लाइटिंग, देखे वीडियो
अक्सर बच्चो को आस पड़ोस वाले पढाई और परीक्षा के बारे में पूछते रहते है
फिलहाल अभी सभी स्कूल की परीक्षाएं ख़त्म हो चुकी है और सब रिजल्ट का इंतजार कर रहे है ऐसे में सभी बच्चे अगली कक्षा के लिए तैयारी कर रहे है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी है जो फ़ैल हो जाते है और उन्हें उसी क्लास में दोबारा पढाई करना पड़ता है। इंडिया में परीक्षा और पढाई के बारे में घर-परिवार के लोग औरआस-पड़ोस के लोग भी मोहल्ले वाले पढाई और रिजल्ट के बारे में पूछते रहते है। कुछ लोग इससे तंग आकर उनसे बच निकलने की कोशिश भी करते हैं.
मोहल्ले वालो से तंग आकर फ़ैल हुए छात्र ने पीठ पर चिपका दिया एक पोस्टर और उसपर लिखा कि…..
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्र ने मोहल्ले पड़ोसियों और घर वालो से तंग आकर अपनी पीठ पर एक पोस्टर लगा दिया है जिसमे लिखा है “मैं फेल हो गया हूं. बार-बार रिजल्ट्स पूछकर जले पर नमक न छिड़कें.” यह एक मजेदार चीज है जिसे देख आप भी अपनी हसी नहीं रोक पाओगे। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह छात्र एक ठेले पर छोले भटूरे खा रहा है और लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल से मुक्ति पा गया है.
फ़ैल हुए छात्र ने मोहल्ले-पड़ोसियों से तंग आकर पीठ पर चिपका लिया पोस्टर, पास हो या फ़ैल अब कोई नहीं पूछ रहा
देखे वायरल वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- कमजोर दिल वाले यह वीडियो न देखे, नहीं तो आ सकता है आपको भी Heart Attack…
फ़ैल हुए छात्र ने मोहल्ले-पड़ोसियों से तंग आकर पीठ पर चिपका लिया पोस्टर, पास हो या फ़ैल अब कोई नहीं पूछ रहा
इस वीडियो पर आ रहे है मजेदार कमैंट्स
जैसा की आप इस वीडियो में देख पा रहे है की छात्र ने मजेदार ढंग से अपने पीठ पर पोस्टर चिपकाया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर mokush555 नामक व्यक्ति द्वारा अपलोड हुआ है। यह वीडियो को अभी 20 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है। क यूजर ने लिखा, “भाई ने दिल का दर्द लिख दिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लेकिन ऐसे तो आपकी बहुत ज्यादा बेइज्जती होगी.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “सच है यार, फेल होने का दुख इतना नहीं होगा, जितना लोगों द्वारा बार-बार पूछे जाने का होता है.”
<p>The post फ़ैल हुए छात्र ने मोहल्ले-पड़ोसियों से तंग आकर पीठ पर चिपका लिया पोस्टर, पास हो या फ़ैल अब कोई नहीं पूछ रहा first appeared on Gramin Media.</p>