बेजोड़ मजबूती के साथ बनेगा आपके सपनो का सुन्दर महल, सरिया सीमेंट के दामों में आयी भारी गिरावट, जाने आज के तजा भाव आज ही घर बैठे देखे सरिया सीमेंट के दाम , आज ही होगा सुंदर घर बनाने का सपना पूरा. आजकल का जमाना बढ़ा ही महंगाई का होगा गया है। ऐसे में अब इस नये जमाने में महंगाई कुल मिलाकर आसमान को छू रही है। दरअसल यह बता दें कि गरीब आदमी का तो इस महंगाई के समय में जीना मुश्किल भरा हो गया है। वह दिन भर मेहनत करके कुछ कमाता है और शाम को उसका खाने-पीने में पूरा पैसा खत्म हो जाता है। हर व्यक्ति की एक दिली तमन्ना रहती है कि वह इस सपनों जैसे सुनहरे जीवन में कुछ निशानी बनवाये।
यह भी पढ़े- किसानो के लिए खुशखबर, आने वाले समय में इस किस्म का गेहूं होगा महंगा
सपनो का सुन्दर महल बनाना हुआ आसान
जैसे ही कोई भी व्यक्ति अपने घर का निर्माण शुरू करता है तो वह सबसे पहले सरिया के भाव को ही देखता है क्योकि इसका उपयोग घर निर्माण में सबसे ज्यादा होता है। इसके भाव बढ़ने से बजट पर भी इसका प्रभाव देखने मिलता है। इन दिनों घर बनाने वालो को गृह निर्माण सामग्री में राहत देखने मिल सकती है। सरिया के भाव में जब भी बदलाव होता है तब एक तो दाम बहुत कम हो जाते है नहीं तो दाम बढ़ जाते है।
यह भी पढ़े- शराब के शौकीनों के लिये बड़ी खुशखबरी, घर में पाइप लाइन से पहुंचाई जाएगी शराब, जानें क्या है पूरी खबर
यहाँ जानिये कितना सस्ता हुआ सरिया सीमेंट
सरिया-सीमेंट के दामों में आया भूचाल, सातवे आसमान से गिरे दाम, एक क्लिक में चेक करे आज के ताज़े भाव सीमेंट के भाव की बात करे तो इसके भाव में ज्यादा बड़ा बदलाव देखने नहीं मिलता है। आज आपको मार्केट में बहुत से प्रकार के सीमेंट मिल जायेंगे जिनकी कीमत में काफी अंतर देखने मिलेगा। वैसे अभी तो सीमेंट के भाव 340 से 440 रूपये प्रति बोरी चल रहे है।
<p>The post बेजोड़ मजबूती के साथ बनेगा आपके सपनो का सुन्दर महल, सरिया सीमेंट के दामों में आयी भारी गिरावट, जाने आज के तजा भाव first appeared on Gramin Media.</p>