KIA SELTOS SUV : Kia Seltos के अट्रैक्टिव लुक से थर्राया ऑटो सेक्टर का माहौल, दमदार इंजन और ADAS अपडेटेड फीचर्स के साथ जल्द करेंगी दबंग एंट्री। किआ इंडिया अपनी बेस्ट सेलिंग कार सेल्टॉस को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही भारतीय बाजार में Kia Seltos फेसलिफ्ट की एंट्री हो सकती है। Kia Seltos के अपडेटेड वर्जन में नए एडवांस फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक दिया जा सकता है।
किआ सेल्टोस एसयूवी में बेहतरीन लुक दिया है
लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो Kia Seltos SUV में नई फ्रंट ग्रिल और नए बंपर के साथ ही नए हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिल सकते है। Kia Seltos एसयूवी में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मिडसाइड Seltos suv का इंटीरियर भी काफी बेहतर दिया गया है। किआ SELTOS एसयूवी में पीछे की ओर नए एलईडी टेल लाइट्स और नए प्लूटन ब्लू पेंट स्कीम देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Maruti की 5 Door Jimny आ रही मार्केट में अपनी धाक ज़माने, तूफानी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Thar का करेंगी पत्ता कट
किआ सेल्टोस एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की डिटेल्स
फीचर्स की बात की जाये तो Kia Seltos SUV में डैशबोर्ड के साथ ही रीडिजाइन्ड स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी,मल्टीपल एयरबैग्स और ADAS जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Bajaj ला रही Platina 110cc सेगमेंट की सबसे सस्ती ABS सिस्टम बाइक, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत और रापचिक लुक
किआ सेल्टोस एसयूवी के पॉवरफुल इंजन की जानकारी
इंजन की बात की जाये तो Kia Seltos एसयूवी में पॉवरट्रेन इंजन दिया गया है। Kia Seltos एसयूवी में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 146 bhp की अधिकतम पावर और 179 NM पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Kia Seltos मिडसाइज suv को अडवांस्ड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोेर्ट देखने को मिल सकता है।