Taijul Islam Test World Record: Test Record बांग्लादेश के क्रिकेटर Taijul Islam ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कायम किया ये नया कीर्तिमान जो आज तक कोई नहीं कर पाया। बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त होने के साथ आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर दूसरी पारी में 131 रन का बढ़त ले चुकी है.
यह भी पढ़े:- IPL 9वें मैच में RCB की हुई शर्मनाक हार, KKR के मालिक King Khan ने लिए Virat के मजे सबके सामने पकड़े गाल
BAN vs IRE Test Taijul Islam Test World Record
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में रिकार्ड्स की झड़ी लगती जा रही है. इसी कड़ी में एक और विश्व रिकॉर्ड बन चुका है. जी हां ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam world record vs Ireland) के नाम दर्ज हुआ. मैच के तीसरे दिन आयरलैंड के खिलाड़ी पीटर मूर (Peter Moor) को आउट करते ही तेजुल (Taijul Islam Test Cricket World Record) ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आयरलैंड के खिलाड़ी पीटर मूर टेस्ट क्रिकेट में दो अलग अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनका विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में दो अलग अलग देशों के लिए खेलने वाले एक ही बल्लेबाज़ का विकेट लेने वाले तैजुल टेस्ट इतिहास के इकलौते गेंदबाज़ बन गए,
यह भी पढ़े:- IPL News: हार्दिक और नताशा है रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल बिच मैदान में हार्दिक को महँगी पड़ी ये हरकत, लोगो ने कहा ग्राउंड तो…
Taijul Islam का नया रिकॉर्ड
दरअसल हरारे में जन्मे पीटर मूर आयरलैंड से पहले ज़िम्बाब्वे के लिए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं (Peter Moor Played for Ire and Zim) और साल 2018 में जब ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश दौरे पर आई थी तो पीटर मूर उस टीम का हिस्सा थे और पीटर को तैजुल इस्लाम ने डक पर पवेलियन भेजा था. बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त होने के साथ आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर दूसरी पारी में 131 रन का बढ़त ले चुकी है.
Tiijul Islam ने दिखाया अपना करिश्माई खेल
पीटर मूर को पहली पारी में तैजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया था और मूर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. तैजुल इस्लाम ने मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल (Taijul Islam Five Wicket Hall vs Ireland) ले चुके है और दूसरी पारी में आयरलैंड के 4 बल्लेबाज़ों को अब तक पवेलियन भेज चुके हैं.
<p>The post Test Record बांग्लादेश के क्रिकेटर Taijul Islam ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कायम किया ये नया कीर्तिमान जो आज तक कोई नहीं कर पाया first appeared on Gramin Media.</p>