साल 2023 का आगाज होते ही हर तरफ छंटनी का दौर देखने को मिल रहा है, हर दिन कोई ना कोई बड़ी कंपनी बड़े पैमाने पर हजारों लोगों को नौकरी से निकाल रही है. याद दिला दें कि पिछले महीने यानी जनवरी 2023 में टेक कंपनी Salesforce ने भी इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी अपने 10 फीसदी वर्कफोर्स को कम कर रही है.
सेल्सफोर्स के इस फैसले से कंपनी में काम करने वाले लगभग 7 हजार लोगों इससे प्रभावित हुए थे. याद दिला दें कि इस महीने के शुरुआत में 3 फरवरी 2023 को कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए इस बात की जानकारी मिली थी कि कई कर्मचारी बता रहे थे कि कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए बर्खास्त कर दिया है.
Salesforce CEO से कर्मचारियों से क्या कहा
सेल्सफोर्स के सीईओ Marc Benioff ने अपनी काम में करने वाले कर्मचारियों को एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि आर्थिक स्थितियों के कारण लोगों को निकालने का फैसला लिया गया है. हजारों लोगों को नौकरी से निकालने के बाद कंपनी में कार्यरत एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि हजारों लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला दो घंटे की मीटिंग में लेने का आडिया अच्छा नहीं था.