लोहे जैसी मजबूती के साथ TATA जल्द लांच करेगा Sumo का न्यू वैरिएंट, किलर लुक और दमदार इंजन, टॉप क्लास फीचर्स से देगी Mahindra को ओवरटेक मात्र 8 लाख में ट्रक की पावर। भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी. लेकिन दाम उन सब से कम होगा।
यह भी पढ़े- Mahindra Scorpio के किलर लुक ने उड़ायी Innova की नींद, पैसा वसूल फीचर्स और दमदार इंजन से लेगी Fortuner को आड़े हाथ
New Tata Sumo Launch
टाटा सूमो के बारे में भला कौन नहीं जानता. हमने बचपन से लेकर बड़े होने तक इस एसयूवी को ग्राहकों के दिलों पर राज करते देखा है. साल 1994 में लॉन्च हुई Tata Sumo को साल 2019 तक बेचा गया है. शुरुआत में इसे 10 सीटर लेआउट में सिर्फ मिलिट्री और ऑफ रोडिंग के उद्देश्य से लाया गया था. हालांकि बाद में बढ़ती डिमांड को देखते हुए आम लोगों के लिए भी Sumo की बिक्री की जाने लगी. अभी भी कई सरकारी अफसरों पर यह कार देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक नई Tata Sumo का डिजिटल डिजाइन सामने आया है.
यह भी पढ़े- Innova की खटिया खड़ी बिस्तर गोल कर देगा Ertiga का Facelift मॉडल, शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन, लुक में देगी Fortuner को मात
New Tata Sumo का चार्मिंग लुक
यह दिखने में आपको Mercedes G Wagon या Mercedes G63 Rocket जैसी लग सकती है. इसके बॉक्सी हेडलाइट्स को स्टॉक रखा गया है और इसकी ग्रिल अब साटन ब्लैक में दी गई है. इसमें व्हील्स को अपग्रेड किया गया है. लो प्रोफाइल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. कार के हुड पर ब्लिंकर्स लगे हैं, रूफ पर लाइट्स लगी हैं और फेंडर वेंट्स दिए गए हैं. एग्जॉस्ट को साइड में निकाला गया है और एक स्पॉइलर भी मिलता है.
New Tata Sumo के अमेजिंग फीचर्स
डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी मुहैया कराया गया हैं। इसी के साथ साथ नयी टाटा सूमो में कुछ एडिशनल भी जोड़े गए है जैसे- चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की लेस स्टार्ट, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, s.m.s. अलर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, LCD कनेक्टिविटी, डुअल एयर बैग, पावरफुल ब्रेक आदि नए फ़ीचर्सो ने टाटा की सूमो को अब बना दिया है पहले से और भी मजबूत।
New Tata Sumo का शानदार माइलेज
टाटा sumo का नया वर्जन बेहतरीन माइलेज सपोर्ट क्या जताता है जो अन्य गाड़ियों की तुलना में आपको अधिक माइलेज प्रदान करता है। Tata Sumo Car 16 KM/L का माइलेज देती है। साथ ही इसमें स्पोर्टी लुक के हिसाब से आपको अलग माइलेज वाले वेरिएंट मॉडल मिलते है जो देखने मे आकर्षक के साथ-साथ तगड़े माइलेज को भी सपोर्ट करती है।
New Tata Sumo अन्य फीचर्स
टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी. नए गाड़ी का नया वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके. गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो.
<p>The post लोहे जैसी मजबूती के साथ TATA जल्द लांच करेगा Sumo का न्यू वैरिएंट, किलर लुक और दमदार इंजन, टॉप क्लास फीचर्स से देगी Mahindra को ओवरटेक first appeared on Gramin Media.</p>