Tata Sumo जल्द करेगी मार्केट में वापसी, महिंद्रा बोलेरो की करेगी दुकान बंद, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से फिर बनेगी Auto सेक्टर की रानी, भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी।
टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी. नए गाड़ी का अपग्रेडेड वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके. गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो. मार्किट में उतारते ही Bolero और Innova का पत्ता साफ कर देगी Tata Sumo, साथ में बताया जा रहा है की इसमें कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकता है।
2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ फिर करेगी वापसी
मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू होने वाला यह टाटा सुमो लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया रहा. 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला यह गाड़ी सबके पसंद का था. गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी डिस्कंटीन्यू हो गई थी. अभी फ़िलहाल इसकी इतनी ही जानकारी मिली है जिसके चलते इसके बार में सम्पूर्ण जानकारी देना पॉसिबल नहीं है।
यह भी पढ़े:- Maruti Ertiga का नया डैशिंग लुक कर रहा फैंस के दिलो पर राज, 26.11 का माइलेज और लग्जरी फीचर्स ने किया Innova का पत्ता…
जानिए Tata Sumo की लॉन्चिंग के बारे में
हम आपको बताने जा रहे है Tata Sumo के नए मॉडल के लांच के बारे में… इसके लुक और डिज़ाइन में आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा इसे नेक्स्ट जनरेशन मॉडल के हिसाब से तैयार किया जायेगा, जिसके लोगो की डिमांड के चलते इसे Tata द्वारा फिर से बनाने की तैयारी शुरू कर रही है, लांच की डेट बताना मुश्किल है क्योकि अभी तक इसका काम चालू नहीं हुआ है इसलिए इसके बाद अगर कोई जानकरी आती है तो सबसे पहले हम आपको बतायेगे।
यह भी पढ़े:- Bolero 2023: Mahindra Bolero के नए मॉडल की जानकारी हुई लीक, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
जानिए Tata Sumo की कीमत के बारे में
टाटा मोटर्स गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी. यह गाड़ी ऑन रोड सबसे सस्ती हिमाचल प्रदेश के सोलन में उपलब्ध होगी. यह गाड़ी 2023 के अगस्त से पहले कभी भी लांच होगी।