Tata की रॉबिनहुड कहलाने वाली कार Tata Blackbird जल्द देगी मार्केट में दस्तक, चमचमाता लुक और लग्जरी फीचर्स मचाएंगे कमाल, Tata मोटर्स एक नई कार पर काम कर रही है. यह एक XUV सेगमेंट की कार होगी और इसका मुकाबला Tata और किआ सेल्टोस के साथ होगा. टाटा की इस कार का नाम Tata Blackbird SUV है जी हां. Tata की यह अपकमिंग कार टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर के बीच में फिट बैठेगी. टाटा की इस अपकमिंग XUV कार में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. टाटा की नेक्सॉन की तरह यह भी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में अच्छे स्टार हासिल कर सकती है।
Tata Blackbird SUV डिजाइन के मामले रहेगी कुछ इस प्रकार
Tata Blackbird SUV के डिजाइन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4.2 मीटर की हो सकती है. यह पहला एएमपी प्रोडक्ट होगा, जिसकी लंबाई 4000 Aamp से ज्यादा नहीं होगी. ऐसे में इस आईसीई इंजन वाली कार में कम से कमजीएसटी का भुगतान करना होगा. इस कार का डिजाइन टाटा नेक्सॉन और हैरियर से प्रेरित नजर आ सकता है. इसमें डीआरएल भी नजर आ सकती हैं और आकर्षक बंपर भी मिलेगी।
यह भी पढ़े:- Maruti Ertiga का नया डैशिंग लुक कर रहा फैंस के दिलो पर राज, 26.11 का माइलेज और लग्जरी फीचर्स ने किया Innova का पत्ता…
Tata Blackbird SUV आयेगी इस दमदार इंजन के साथ
Tata Blackbird SUV के इंजन को लेकर जानकारी सामने I है कि इस कार में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 130 BHP की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा. इसके अलावा दूसरा इंजन का ऑप्शन 1.5 लीटर फॉर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल होगा, जो 118 BHP की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है।
यह भी पढ़े:- Tata Sumo जल्द करेगी मार्केट में वापसी, महिंद्रा बोलेरो की करेगी दुकान बंद, लग्जरी लुक और शानदार फीचर्स से फिर बनेगी Auto सेक्टर की…
Tata Blackbird SUV ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स के साथ रखेगी कदम
Tata Blackbird SUV के interior की बात करें तो लीक्स रिपोर्ट्स से पता चलती है कि इसमें फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन देखने को मिलेंगी. इसमें कार में WiFi होगा. वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही एक sunroof होगा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलेंगी. इसमें कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगी।