तारक मेहता शो की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता जी के कार का सपना जेठालाल की जेब में धूल गया, जानिए अब क्या होगा जेठा का ? कार खरीदने का सपना भला कौन नहीं देखता और जब कार फ्री में ईनाम में ही मिल जाए तो फिर क्या कहना. बबीता जी की भी मानो लॉटरी लग गई है. हाल ही में जेठालाल की गडा इलेट्रोनिक्स में लगी मेगा सेल में उन्हें बंपर ईनाम लगा है वो भी चमचमाती कार का. जिसके बाद से खुशी के मारे उनकी नींद ही उड़ गई है. लेकिन लगता है कि कार जीतने का उनका सपना…सपना ही रह जाएगा और इसके जिम्मेदार होंगे खुद जेठालाल.
तारक मेहता शो की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता जी के कार का सपना जेठालाल की जेब में धूल गया
यह भी पढ़े : Nokia N73 Pro 5G 2023 आ रहा है iPhone की पुंगी बजाने, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ स्मार्टफ़ोन्स के मार्केट में लगायेगा आग
कार जीतने के लिए कूपन है जरूरी Coupon is required to win the car
कार तो बंपर ईनाम में बबीता जी ने जीत ली है. लेकिन अभी लंबा प्रोसेस बाकी है. क्योंकि उस कूपन को रामसंग कंपनी में जमा करने के बाद ही कार उन्हें मिलेगी. लिहाजा जेठालाल के कहने पर उन्होंने अपना कूपन उन्हे दे दिया. वहीं जेठालाल ने भी वादा किया था कि वो इस कूपन की पूरी हिफाजत करेंगे. लेकिन उनका ये वादा अधूरा रह गया. अब ना तो वो कूपन कंपनी में जमा हो सकेगा और ना ही मिल सकेगी बबीता जी को कार.
पैंट में धुल गया बबीता जी का सपना Babita ji’s dream got washed away in pants
तारक मेहता शो की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता जी के कार का सपना जेठालाल की जेब में धूल गया, जानिए अब क्या होगा जेठा का ? दरअसल, हुआ ये कि टप्पू ने जिस पैंट को मशीन में धोने के लिए डाला उसी में बबीता जी की कार का कूपन था. लेकिन मशीन में धुलने के बाद वो पूरा का पूरा कूपन खराब हो गया. ऐसे में अब कार मिलना तो नामुमकिन है और जब ये बात जेठालाल को पता चली तो उनका तो हाल जल बिन मछली जैसा हो गया. जो बस तड़पे ही जा रहे थे.
तारक मेहता शो की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता जी के कार का सपना जेठालाल की जेब में धूल गया, जानिए अब क्या होगा जेठा का ?
यह भी पढ़े : Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड
ये सिर्फ बबीता जी का बुरा सपना था It was just Babita ji’s bad dream
तारक मेहता शो की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता जी के कार का सपना जेठालाल की जेब में धूल गया, जानिए अब क्या होगा जेठा का ? वैसे राहत की बात ये है कि ये सिर्फ बबीता जी का बुरा सपना था. जिसे देखने के बाद वो बुरी तरह डर गई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कहीं ये सपना सच ना हो जाए और अगर ऐसा हुआ तो यकीनन बबीता जी का दिल जरूर टूट जाएगा और इसके जिम्मेदार होंगे जेठालाल.