IPL में आज होंगी टेबल टॉपर्स की भिड़ंत, राजस्थान पर पलटवार करने उतरेंगी लखनऊ देखे पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

ac68c 16495821671086 1920 11zon

IPL 2023 Season 16: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच काटे की टक्कर देखने मिलेंगी. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम पलटवार करने उतरेगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रही है। राजस्थान अंक तालिका में पहले स्थान पर है। तो वही लखनऊ भी ठीक उनके निचे दूसरे पायदान पर हैं।


यह भी पढ़े:- RPF Recruitment 2023: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से आरपीएफ उपनिरीक्षक के पदों पर जल्द ही आएँगी बंपर भर्तियां, देखे डीटेल्स

IPL आज भिड़ेंगे टेबल टॉपर्स

playing 11 lsg vs rr

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम इस मुकाबले के जरिए वापसी करना चाहेगी. केएल राहुल की टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी. आइए आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़े:- MP पटवारी के चयन हेतु अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर मात्र इतने अंक पर होंगे सिलेक्शन

IPL में अब तक दोनों ही टीमों ने किया है शानदार प्रदर्शन

337834

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व में टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और एक हारा है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो टीम 8 अंक के साथ पहले स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है. केएल राहुल (Kl Rahul) की टीम ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं. 6 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

क्या कहती है सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच

20375 16509984594627 1920 11zon

जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम एक छोटा मैदान है यहाँ की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां पर टी20 मैच हाई स्कोरिंग होते हैं. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता पिच स्पिनर्स के अ्नुकूल हो जाती है. दोनों टीमों यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. क्योंकि बीते कुछ मैचों में यहां पर टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.

IPL Match No.26 दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिकल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काईल मेयर्स , दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.

किस टीम की है जितने की सम्भावना

Match Prediction: राजस्थान और लखनऊ के बीच होने वाले इस मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. संजू सैमसन की टीम के लिए एक बड़ा फायदा यह भी है कि उनकी टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. ऐसे में टीम को अपने मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा. लगातार तीन मैच जीतने के बाद राजस्थान के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के जीतने के चांस ज्यादा हैं.

<p>The post IPL में आज होंगी टेबल टॉपर्स की भिड़ंत, राजस्थान पर पलटवार करने उतरेंगी लखनऊ देखे पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन first appeared on Gramin Media.</p>