सरस्व उपाय : ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से कार्य में सफलता मिलती है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। ऐसे ही कुछ टोटके राय दाना के हैं। राई के उपाय अचूक माने जाते हैं और इन्हें करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं। आप यह भी जानते होंगे कि नजर उतारने के लिए राई और नमक का इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह कुछ अन्य उपाय भी हैं जिन्हें करने से धन और वैभव की प्राप्ति हो सकती है।
भाग्य के लिए
जब भाग्य साथ न दे और काम ठीक न चल रहा हो तो एक मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर उसमें राई डालें। इसके बाद इस पानी से नहा लें और आपका भाग्योदय होने लगेगा।
कार्य में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए
कई बार लोग मेहनत तो करते हैं लेकिन उन्हें फल नहीं मिलता और उनका काम रुक जाता है। ऐसे में गुरुवार के दिन राई का दान करें।
आँख से दोष दूर करने के लिए
घर में किसी व्यक्ति को नजर लग गई हो तो राई के कुछ दाने और सात साबुत लाल मिर्च और नमक लेकर उस व्यक्ति के सिर पर सात बार वारें और फिर उसे जला दें। ऐसा करने से नजर का असर कम हो जाएगा।