सूर्यकुमार यादव हो सकते है बैन BCCI ने लिया आड़े हाथ दुबारा की यह गलती तो चुकाना पड़ सकता है भारी नुकसान, देखिये क्या है वजह। आईपीएल 2023 के 16 सीजन में पांच बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जिसे मुंबई इंडियंस ने केकेआर से 5 विकेट से जीत पर अपने नाम किया। रविवार के दिन बाल खड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में जहां इम्पेक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे थे, तो वहीं मुंबई की बिल्डिंग के दौरान टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव से मैदान में कप्तानी करते हुए एक बड़ी चूक हो गई। जिसकी वजह से उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:- व्यवसाय करने के लिए सरकार दे रही 25 लाख रूपये का लोन, जानिए कैसे मिलेंगा इस योजना का लाभ
सूर्यकुमार यादव पर कॅप्टेन्सी करते हुए अपने पहले ही मैच में लगा जुर्माना
मुंबई की कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार ने जहां केकेआर के खिलाफ जीत दिलाई तो वही खिलाड़ी से बतौर कप्तान पहले ही मैच में बड़ी गलती हो गई। जिसकी वजह से खिलाड़ी पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है दरअसल सूर्या के ऊपर यह जुर्माना मैच में स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया है। बता दें आईपीएल मीडिया एडवाइजरी में रविवार को कहा गया था कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत लो वरन डेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम इस सीजन में पहला अपराध है जिसकी वजह से खिलाड़ी को 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं।
यह भी पढ़े:- लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं में आई खुशहाली, अब तक भरा चुके है 75 लाख फार्म
इस वजह से रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव ने की कप्तानी
केकेआर के खिलाफ मुंबई की टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही मैदान पर उतरी थी। जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा के पेट में कुछ समस्या थी, जिसकी वजह से वह मैदान के शुरुआती समय में नहीं आए और उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई। हालांकि रोहित मुंबई की इस पारी के दौरान बल्लेबाजी करने आए और रोहित ने अपने बल्ले से 13 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया।
<p>The post सूर्यकुमार यादव हो सकते है बैन BCCI ने लिया आड़े हाथ दुबारा की यह गलती तो चुकाना पड़ सकता है भारी नुकसान, देखिये क्या है वजह first appeared on Gramin Media.</p>