TECNO के खूब सारी खूबियों वाले तगड़े फोन से मचा तहलका, 32 MP कैमरा से खींचे चकाचक फोटो , जानिए डिटेल। भारत में टेक्नो ने स्पार्क 9 सीरीज के सक्सेसर के तौर अपना नया स्पार्क 10 यूनिवर्स (Spark 10 Universe) लॉन्च कर दिया है। स्पार्क 10 यूनिवर्स ‘मेक इट बिग’ (‘Make It Big’) फिलॉसफी पर बेस्ड है। इसमें यूजर्स को अच्छे-खासे फीचर्स के साथ एक ट्रेंडी डिजाइन देखने को मिलता है। बता दें कि टेक्नो के स्पार्क यूनिवर्स में 4 नए स्मार्टफोन शामिल हैं जिनमें Spark 10 Pro, Spark 10 5G, Spark 10c और Spark 10 स्मार्टफोन हैं।
TECNO SPARK 10 प्रो के स्पेसिफिकेशन
TECNO SPARK 10 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है जो 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट पर काम करता है जो ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने का काम करती है। इसके सतह हो 10 प्रो स्मार्टफोन में DCI-P3 कलर और अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ मिलने से विजुअल एक्सपीरियंस (Visual Experience) काफी ज्यादा बेहतर हो जाता है।
यह भी पढ़े :- अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाने आया Samsung का ये 5G फोन, चकाचक लुक और फाडू फीचर्स के साथ Oppo और Vivo को देगा टक्कर
TECNO SPARK 10 प्रो का कैमरा और बैटरी
TECNO SPARK 10 प्रो के कैमरा की बात करे तो इसमें 3डी एलयूटी तकनीक और एएसडी मोड सपोर्टेड द्वारा एक धुआंधार 50 mp ai कैमरा मिलता है। इसमें यूजर्स को रात की फोटोग्राफी में जान डालने के लिए डुअल फ्लैशलाइट मिल जाती है। बैटरी की बात करें तो स्पार्क 10 प्रो में कंपनी ने 5000 एमएएच की धुआंधार बैटरी जो 18 वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
TECNO के खूब सारी खूबियों वाले तगड़े फोन से मचा तहलका, 32 MP कैमरा से खींचे चकाचक फोटो , जानिए डिटेल
यह भी पढ़े :- अब अमीर गरीब सब करेंगे कार में सफर जल्द भौकाल मचाने आ रही है Tata की लखटकिया कार Tata Nano, अब Maruti Alto की…
TECNO SPARK 10 प्रो की कीमत और बिक्री
कीमत की बात की जाए तो इस सीरीज का पहला प्रोडक्ट स्पार्क 10 प्रो है इसकी बाजार में कीमत कीमत 12,499 रुपये है, कंपनी टेक्नो स्पार्क 10 प्रो स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी 2.1 के माध्यम से ऑफर करती है। टेक्नो स्पार्क 10 प्रो की 24 मार्च 2023 से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर बिक्री शुरू होगी।