घर की छत पर शुरू करें सब्जियों की खेती,हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई,जानिए तरीका

images 2023 04 16T180858.281

शहर हो या गांव आज के समय में लोग छत पर खेती करना बेहद पसंद करते हैं. यही वजह है कि लोग आजकल अपने छात्रों पर खेती करते हैं और वही उगाई हुई सब्जियों का इस्तेमाल खाने के लिए करते हैं.

बाजारों में केमिकल युक्त सब्जियां आने लगी है जिसकी वजह से कई तरह की बड़ी बीमारियां लगती है. केमिकल युक्त शब्दों के इस्तेमाल से सेहत काफी खराब हो जाता है यही वजह है कि लोग आजकल अपने खेतों में या छतों पर सब्जियां उगाना ज्यादा पसंद करते हैं.


घर की छत पर शुरू करें सब्जियों की खेती,हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई,जानिए तरीका

घर की छत पर शुरू करें सब्जियों की खेती,हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई,जानिए तरीका

Also Read:Kheti:इस चमत्कारी मुर्गी को पालकर कमाएं हजारों रुपये महीना, साल में देते हैं 250 अंडे, जानिए एक अंडे की कीमत

आपको छत पर अच्छे तरीके से सब्जी उगाने के बारे में बताने वाले हैं. अभी अगर अपनी छत पर सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप आसानी से अपनी छत पर सब्जियों की खेती कर सकते हैं.

घर की छत पर शुरू करें सब्जियों की खेती,हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई,जानिए तरीका

images 2023 04 16T180933.079

सबसे पहले आप तो मिट्टी को गमला में भरने से पहले सभी मिट्टी को अच्छी तरह से तोड़ दें और तोड़कर उसे थोड़ी देर धूप में सुखा लें ऐसा करने से उसके सारे कीड़े मर जाएंगे.

main qimg 0e37844b94150670b8d2d55fff48569e lq

जब मिट्टी अच्छी तरह से सूख जाए तो उसे मिट्टी को थोड़े से उर्वरक में मिला है और अच्छी तरह से दोनों को फेट दे. ऐसा करने के बाद आप उस मिट्टी को धूप में 2 दिन के लिए छोड़ दें.

उसके बाद उसमें सब्जियों की फसलों को लगाया और जैसे सब्जियों के पौधे को भी आए उसमें जैविक खाद डालें क्योंकि जैविक खाद डालने से पौधों का प्रोग्रेस होता है साथी साथ में पौधे अच्छा फल देते हैं.