उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं। बिगबॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपने अजीबो गरीब स्टाइल की वजह से कई बार मुश्किलों का भी सामना किया है।
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद कई बार कर चुकीं हैं आत्महत्या करने का प्रयास,वजह जान कर हो जायेंगे हैरान
Read Also: बबीता जी को स्वीमिंग फूल में नहाते हुए देख जेठालाल के जगे अरमान,देखिये बबिता जी की खूबसूरती की झलक
उर्फी का नाम दिमाग में आते ही हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो जाता है कि वो इस बार क्या पहनने वाली हैं? उर्फी अपने कपड़ों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी ने हाल ही में पिंक बाल और लाइट भौहों के साथ एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जेती से वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद कई बार कर चुकीं हैं आत्महत्या करने का प्रयास,वजह जान कर हो जायेंगे हैरान
इसी के साथ एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके भाई-बहन और उनकी मां को भी उनके पिता ने गालियां देकर और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। यहीं नहीं उर्फी ने यह भी खुलासा किया है कि वह कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकीं हैं।
मेरे पिता हमें बहुत मारते थे- उर्फी
उर्फी जावेद ने हाल ही में डर्टी पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता के मुश्किल रिश्तों के बारे में बात की है। उर्फी ने बताया कि ‘वह हमें बहुत मारते थे। मेरी मां को भी मारते थे और गाली-गलौज तो रोज करते थे। मैंने एक-दो बार आत्महत्या का प्रयास भी किया। मैं मुश्किल से घर से निकली। मैं घर से कम ही बाहर निकलती थी। मेरे पिता बाहर जाने की अनुमति नहीं देते थे। लेकिन मैं टीवी बहुत देखती थी। और फैशन में मेरी रुचि हमेशा से ही रहती थी। मुझे फैशन की ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। मैं अलग दिखना चाहती थी। ताकि जब भी मैं कहीं जाऊं तो हर कोई मुझे ही देखता रह जाए।’
जो दिखता है वो बिकता है- उर्फी
उर्फी ने आगे कहा कि ‘महज 15 साल की उम्र में मेरी फोटो एडल्ट साइट पर मिली तो लोग मुझे वेश्या तक कहने लगे थे। मेरा आधा जीवन पैसे के तनाव में निकला। मेरे पास बड़े होने के लिए कभी कोई पैसा नहीं था, लेकिन में दिमाग से एक अमीर लड़की थी। ‘पुरुष के पीछे भागने’ के बजाय महिलाओं को ‘पैसे के पीछे’ भागना चाहिए।
अपने फैशन के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा कि जो दिखता है वो बिकता है। मुझे नहीं लपेटना चादर। मुझे तो दिखाना है। मेरी मर्जी।’ बता दें कि उर्फी का जन्म लखनऊ में हुआ था। उनके पिता का नाम इफरू जावेद था। उर्फी के पिता सालों पहले उन्हें छोड़कर चले गए थे। अब उर्फी अपनी बहन और दो बहनों के साथ अलग रहती हैं।