तो इस लिए नहीं जलता फायर पान खाने से मुँह, जानिए ऐसा क्या होता है इस पान में, अक्सर बहार घूमते फिरते आपके दिमाग में बहुत सी चीजों को देखकर सवाल आते होंगे ऐसा ही एक सवाल जो आपके दिमाग में घूमता होंगा वो यह की क्या फायर पान खाने के बाद मुह मे जलन होती है क्या इससे मुँह जलता है ये पान आग कैसे पकड़ लेता है आइए आपको बताते है इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में.
कैसे लगती है आग
यह भी पढ़े- असल जिन्दगी में काफी बोल्ड है मिर्जापुर वेब सीरीज के कालीन भैय्या की पत्नी बिना त्रिपाठी, तस्वीरें देख नहीं होंगा यकीन
सबसे पहले आपको बता दे की इसमें आग कैसे लगती है तो आपको बता दे की फायर पान पिछले 10-15 सालों से आया है. पान मे जो भी सामग्री डाली जाती है उसके साथ साथ उसमे पिसी हुई लोंग, ड्राई फ्रूट्स, नट्स और शूगर का सम्मिश्रण डाला जाता है. इसी मिश्रण मे लाइटर से आग लगायी जाती है तो यह फ्लेम पकड़ लेता है और तुरंत इसे कस्टमर के मुंह मे ठूस दिया जाता है. अब आगे आपको बताते है की इससे मुँह क्यों नहीं जलता
मुँह में पान डालने के बाद क्या होता है
यह भी पढ़े- हर सेकण्ड पर बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स की भरमार है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस वेब सीरीज में, देखिए कुकू, सुभद्रा का बोल्डनेस अंदाज
अब आपको बता दे की अगर यह पान मुँह में डालते है तो इससे मुँह क्यों नहीं जलता तो आपको बता दे की इस फायर पान मे पिसी हुई लोंग, ड्राई फ्रूट्स, नट्स और शूगर का सम्मिश्रण डाला जाता है. इस मिश्रण में लगी आग 2 या 3 सेकंड के लिए ही जाती है. फ्लेम पकड़ते ही पान मुंह में रख दिया जाता है इतनी देर मे फ्लेम बुझ जाती है. जिससे की मुँह नहीं जलता है. आपको बता दे की यह फायर पान कई जगह पर ₹20-₹30 मे मिलता है तो कई बड़ी जगह पर ₹200 से ₹600 मे मिलता है. यह थी फायर पान से जुडी जानकारी।
<p>The post तो इस लिए नहीं जलता फायर पान खाने से मुँह, जानिए ऐसा क्या होता है इस पान में first appeared on Gramin Media.</p>