रसगुल्ला खिलाने के बहाने साली ने किया सबके सामने जीजा जी को Kiss, दुल्हन भी समझ न पाई, देखे वायरल वीडियो। शादी में अगर कोई सबसे ज्यादा मस्ती-मजाक करने वाली जोड़ी होती है तो वह है साली और दूल्हे की, जो हर वक्त एक-दूसरे को परेशान करने का बहाना खोजते हैं. साली तो दूल्हे की एंट्री से लेकर जूते चुराने की रस्म तक अपने होने वाले जीजू को परेशान करने का बहाना खोजती है.
ये भी पढ़े- टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की बहन है बेहद ज्यादा हॉट और खूबसूरत, बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर मचा रही बवाल
साली ने किया दूल्हे को किस
वहीं, दूल्हा भी कम नहीं होता वह उल्टा अपनी साली को परेशान करने के लिए कुछ न कुछ बातें कहता रहता है. हालांकि, कई बार स्टेज पर भी जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक देखी जाती है, लेकिन एक वीडियो ने लोगों को तब हैरानी में डाल दिया जब गलती से साली ने अपने होने वाले जीजा जी को किस कर लिया. जी हां, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रसगुल्ला खिलाने के बहाने किया दूल्हे ने किया ये काम
जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे होते हैं और फिर सामने कई सारी सालियां आ जाती हैं. उनमें से एक काफी मजाकिया दिखाई दे रही हैं. वह अपने होने वाले जीजाजी को रसगुल्ला खिलाने के लिए आ जाती है. साली हाथ में रसगुल्ला लेकर खड़ी रहती है और फिर इंतजार करती रहती है कि दूल्हा कब मिठाई के लिए आगे बढ़ेगा. जैसे ही साली ने रसगुल्ले को खिलाने के लिए आगे हाथ बढ़ाया तो दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी ओर खींच लिया. दूल्हे ने रसगुल्ला खाने का ट्राय तो किया लेकिन वह सफल नहीं हो गया।
रसगुल्ला खिलाने के बहाने साली ने किया सबके सामने जीजा जी को Kiss, दुल्हन भी समझ न पाई, देखे वायरल वीडियो
देखे वायरल वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- अरबाज़ खान की Hot विदेशी गर्लफ्रेंड ने कराया बोल्ड फोटोशूट, वायरल वीडियो देख फैंस की आहे भर आएगी, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो अपलोड हुआ है
वहीं, साली भी बेहद चतुर दिखाई दे रही होती है. उसने दूल्हे के मुंह में रसगुल्ला नहीं जाने दिया. आखिर में एक ऐसा अजीबोगरीब सीन बना, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. रसगुल्ले के चक्कर में साली और दूल्हा एक दूसरे को किस कर बैठते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
<p>The post रसगुल्ला खिलाने के बहाने साली ने किया सबके सामने जीजा जी को Kiss, दुल्हन भी समझ न पाई, देखे वायरल वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>