Share Market: बियर मार्केट दिला सकता है आपको अच्छा मुनाफा, मार्केट में निवेश करने का यह सही समय। बियर मार्केट उस स्थिति को कहते हैं जब बाजार में मंदी या गिरावट होती है और यह स्थिति लगातार दो सप्ताह तक बाजार में बनी रहती है तब ऐसी बाजार को बियर मार्केट कहते हैं। यह स्थिति किन्हीं कारणों से बाजार में आती है।
ये भी पढ़े- Health Tips: Weight Loss करने के लिए फ्रूट या उसका जूस, क्या है आपके सेहत के लिए बेहतर जानिए?
शेयर मार्केट से जुड़े बियर और बुल क्या है?
शेयर मार्केट से जुड़े दो शब्द तो हम सब ने सुने होंगे, ये दोनों शब्द हैं बियर और बुल। लेकिन क्या आप इन दोनों शब्दों के अर्थ जानते हैं। अक्सर ऐसा माना जाता है कि निवेश के लिए बाजार बियर मार्केट के बेहतरीन समय होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बियर मार्केट क्या है और इस स्थिति में निवेशकों के लिए क्या अवसर हो सकते हैं।
जानिए क्या होता है बियर मार्केट?
बियर मार्केट उस स्थिति को कहते हैं जब बाजार में मंदी या गिरावट होती है, और यह स्थिति लगातार दो सप्ताह तक बाजार में बनी रहती है तब ऐसी बाजार को बियर मार्केट कहते हैं। यह स्थिति किन्हीं कारणों से बाजार में आती है। जैसे कि सरकार की कुछ नीतियां, दो देशों के बीच युद्ध की स्थिति, ट्रेड समझौते आदि। इस स्थिति में लगभग सभी कम्पनियों के शेयर नीचे गिरने लगते हैं। इस स्थिति में पहले से ही निवेश कर चुके निवेशकों को काफी नुकसान होता है।
ये भी पढ़े- घर की सफाई में पड़ा मिला 1 रूपये का गेहू की बाली वाला सिक्का बना सकता है आपको करोड़ो का मालिक, जानिए कैसे
बियर मार्केट में निवेश करने के लिए है सही समय
बियर मार्केट हालांकि निवेश के लिए एक सही समय होता है। क्योंकि इस समय अच्छी कम्पनियों के शेयर भी काफी नीचे गिर जाते हैं। ऐसे में निवेशक उन कम्पनियों में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में गिरावट हमेशा जारी नहीं रहती है। ऐेसे में इस समय पैसा लगाने से बाद में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है।
<p>The post Share Market: बियर मार्केट दिला सकता है आपको अच्छा मुनाफा, मार्केट में निवेश करने का यह सही समय first appeared on Gramin Media.</p>