सीहोर सहित पांच जिलों में 200 टन महुआ अब ₹110 प्रति किलो के हिसाब से लंदन में निर्यात किया जाएगा. आपको बता दें कि अनुबंध वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रतिद्वंदिता के चलते हुआ है. इस डील में किसानों को बेहद फायदा होने वाला है.
किसानों की लगी लॉटरी, सीहोर का महुआ अब लंदन में बिकेगा,होगा तगड़ा मुनाफा
Also Read:तपती गर्मी से मिलेगी राहत, MP सहित भारत के इन राज्यों में 24 घंटे के अंदर होगी झमाझम बारिश
आपको बता दें कि यह अनुबंध पिछले साल के अंत में नौवें अंतरराष्ट्रीय बंद मेला में लंदन की भारतीय इकाई मधु वन्या के साथ हुआ है. लंदन में महुआ बिकने से किसानों को बंपर मुनाफा होने वाला है.
किसानों की लगी लॉटरी, सीहोर का महुआ अब लंदन में बिकेगा,होगा तगड़ा मुनाफा
हटा दे कि राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने जानकारी दिया कि महुआ से पृथक 3 गुना मुनाफा प्राप्त होने वाला है. अगले अनुबंधित महुआ की आपूर्ति साल 2023 में की जाएगी. नर्मदा पुरम उमरिया अलीराजपुर सीधी खंडवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन हो गया है.
लघु वनोपज के इस अद्भुत पहल से ₹35 प्रति किलो महुआ अब ₹110 प्रति किलो के हिसाब से बिकेगा. लघु वनोपज संघ द्वारा खाद्य ग्रेट महुआ को नेट के माध्यम से संग्रहित कराया जाएगा उसके बाद संग्रह को को प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.